इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
1. बी. चंद्रशेखर :
भारत के भूतपूर्व गेंदबाज बी. चंद्रशेखर का 15 साल का टेस्ट करियर रहा। चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 95 विकेट लिए।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
2. अनिल कुंबले :
भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर और अब हेड कोच अनिल कुंबले का गेंदबाजी रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। कुंबले ने इंग्लैंड के विरुद्ध 19 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके खाते में 92 विकेट दर्ज हैं।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
3. बिशन सिंह बेदी :
भारत के भूतपूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का टेस्ट करियर तकरीबन 12 साल तक रहा। बेदी ने इस दौरान इंग्लैंड के अगेंस्ट 22 मैच खेले जिसमें उन्होंने 85 विकेट हासिल किए।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
4. कपिल देव :
इंडिया को पहला वर्ल्डकप जिताने वाले कपिल देव ने अपने पूरे करियर में कई यादगार मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कपिल देव ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं। कपिल के नाम 85 विकेट दर्ज हैं।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
5. एम. मांकड़ :
भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी एम. मांकड़ ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध 11 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 54 विकेट अपने खाते में जोड़े।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
6. हरभजन सिंह :
भारत के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का गेंदबाजी रिकॉर्ड काफी लाजवाब है। भज्जी ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 14 टेस्ट खेले हैं। इसमें उनके नाम 45 विकेट दर्ज हैं।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
7. जहीर खान :
भारत के भूतपूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान जहीर ने 43 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
8. ई. प्रसन्ना :
भारतीय गेंदबाज ई. प्रसन्ना ने भारत के लिए 1962 से 1977 के बीच टेस्ट मैच खेला था। इस बीच प्रसन्ना ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 41 विकेट हासिल किए।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
9. डीआर जोशी :
टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में डीआर जोशी का भी नाम है। जोशी ने भारत के लिए सिर्फ दो साल मैच खेला। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 10 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं।

इंग्‍लिश बल्‍लेबाजों को कभी रन नहीं बनाने देते थे ये 10 भारतीय गेंदबाज
10. सलीम दुरानी :
भारत के भूतपूर्व गेंदबाज सलीम दुरानी ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों में 35 विकेट लिए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk