100 प्रतिशत यूपी अभियान की रिपोर्ट एयर किल्स ने किया दावा

ALLAHABAD: अपने शहर की आबोहवा में जहर भर चुका है। कचरा जलाने व अनियंत्रित निर्माण कार्य से यहां की आबोहवा जहरीली होती जा रही है। यह दावा सौ प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान की रिपोर्ट एयर किल्स ने किया है। रिपोर्ट सूबे के वायु प्रदूषण की स्थिति पर है। किए गए दावे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों को आधार बनाया गया है। इस हालात से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता जांच प्रक्रिया को प्रदेश स्तर पर विस्तार किए जाने की मांग की गई है।

स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हैं हालात

प्रेस क्लब में शुक्रवार को क्लाइमेट एजेंडा संस्था द्वारा राज्य स्तरीय रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट 14 जिलों से प्राप्त वायु प्रदूषण के आंकड़ों पर आधारित है। इसमें इलाहाबाद शहर के भी आंकड़े हैं। रिपोर्ट को क्लाइमेट एजेंडा के अभियानकर्ता ओम प्रकाश मिश्र, इलाहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ। वीके मिश्रा, मंजुला महिला कल्याण समिति की मंजुला श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय असहाय सेवाश्रम परिषद् के डॉ। गिरधारी भाई ने संयुक्त रूप से जारी किया।