-डीएम ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, धनराशि दी गई

-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सड़कों के गड्ढों की खबर की थी प्रकाशित

<-डीएम ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, धनराशि दी गई

-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सड़कों के गड्ढों की खबर की थी प्रकाशित

BAREILLY: BAREILLY: सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का प्लान फिर से तैयार हो गया है। इसके लिए धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है। पीडब्ल्यूडी डिस्ट्रिक्ट में क्000 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराएगी। इनका फिजिकल वेरीफिकेशन भी कराया जाएगा। फ्राइडे को कलेक्ट्रेट में हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम ने इसके निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने गड्ढा भरने की स्लो स्पीड पर नाराजगी जाहिर की है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने भ् जुलाई के एडीशन में सड़कों पर गड्ढों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं डीएम ने अन्य विकास कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में सीडीओ समेत अलग-अलग विभागों के करीब म्0 अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

इन बिंदुओं पर भी हुई समीक्षा

-सिर्फ फ्9 परसेंट ही यूनिफॉर्म स्कूलों में बंटी, सभी स्टूडेंट को जल्द यूनीफार्म देने के निर्देश

-क्भ् अगस्त तक सभी निकाय ओडीएफ हो जाएं, पूरे डिस्ट्रिक्ट को ख् अक्टूबर तक ओडीएफ किया जाएगा

-बरसात में कहीं जलभराव नहीं होना चाहिए, लगातार फॉगिंग करायी जाए

-नगरीय निकायों में अब तक क्फ्ब्80 एलईडी लाइट लग चुकी हैं, जिस निकाय में क्00 परसेंट एलईडी लाइट नहीं लगेंगी, वहां के अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा।

-इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में क्क्ख्फ् आवासों का निर्माण कराया जाएगा।

-प्राइमरी स्कूल में 8क् प्रतिशत किताबें व फ्9 प्रतिशत यूनिफॉर्म वितरित हो चुकी हैं

- इस वर्ष क्भ्ब्ख् गरीब परिवार की लड़कियों की शादी कराने का लक्ष्य है, जिसके लिए ख्70 लाख रुपया भी शासन से आ चुका है

-सीएम के निर्देश हैं कि अधिकारी अधिक से अधिक फील्ड में विजिट करें

- राजकीय निर्माण निगम, एक्सईएन पैक्स पेड के अधिकारियों के अबसेंट रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।