एमडीए बनाएगा तीन आवासीय योजना में फ्लैट्स

7 मार्च को होगा विकासकर्ता का चयन, प्रक्रिया पूर्ण

31 मार्च तक ऑनलाइन करा सकेंगे पंजीकरण

Meerut। मार्च माह से मेरठ विकास प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1088 फ्लैट्स का निर्माण कार्य शुरू कर देगा। 7 मार्च को प्राधिकरण विकासकर्ता का चयन करेगा। एमडीए, अपनी 3 आवासीय योजनाओं में गरीबों के लिए आशियाने का निर्माण शासन के निर्देश के बाद कर रहा है।

एक नजर योजना पर

शहरी गरीब के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर एमडीए शताब्दीनगर (सेक्टर 1), लोहियानगर और सराय काजी (गढ़ रोड) में फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। 34.07 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इन फ्लैट्स की कीमत 4.50 लाख रुपये है जिसमें से 2.50 रुपये की छूट योजना के तहत मिलेगी जबकि 2 लाख रुपये पात्र लाभार्थी प्राधिकरण को अदा करेगा।

एक नजर में

1088-कुल फ्लैट्स

384 फ्लैट्स-शताब्दीनगर सेक्टर एक

128 फ्लैट्स-लोहियानगर योजना

576 फ्लैट्स -सरायकाजी, गढ़ रोड

34.07 वर्ग मीटर-फ्लैट का क्षेत्रफल

4.50 लाख रुपये-फ्लैट की कीमत

2.50 लाख रुपये-मिलने वाली छूट

2 लाख रुपये-देय धनराशि

20 हजार रुपये-रजिस्ट्रेशन फीस (सामान्य)

10 हजार रुपये-रजिस्ट्रेशन फीस (आरक्षित वर्ग)

15 हजार रुपये-देय आवंटन धनराशि

किस्तों में करें अदा

एमडीए वीसी साहब सिंह ने बताया कि फ्लैट की शेष धनराशि को पात्र आवंटी 9.50 वार्षिक ब्याज की दर से 5 वर्ष की 20 समान तिमाही किस्तों में अदा कर सकता है। बिलंब की स्थिति में 13 प्रतिशत वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज देय होगा।

आवेदन की पात्रता

आवेदक भारत का नागरिक हो।

उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।

आवेदन की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो।

फ्लैट्स का आवंटन डूडा द्वारा चयनित आवेदकों के मध्य किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन तिथि

24 फरवरी से 31 मार्च 2018

यहां करें रजिस्ट्रेशन (ऑनलाइन)

www.mdaMEERUT.org.in

शासन के निर्देश पर प्राधिकरण 7 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित 1088 फ्लैट्स के निर्माण के लिए विकासकर्ता का चयन कर लेगा। प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए