हनोई (एएफपी)। वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन से 14 लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि लोगों की तलाश करने और उन्हें बचाने के लिए 600 सैनिकों को प्रभावित इलाकों में भेज दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से वियतनाम के खांह होआ प्रान्त में हुई भारी बारिश ने इलाके को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उत्तर और दक्षिण वियतनाम के कई घर तबाह हो गए हैं और वहां बाढ़ के चलते कई सड़कों और रेल मार्गों को बंद कर दिया गया है। आपदा प्रभावित इलाके में रहने वाले एक निवासी एलईएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम गिरने वाले चट्टानों की विशाल आवाज सुनने के बाद भाग गए... जब कुछ घंटों बाद हम लौटे, तो देखा कि हमारे सभी घर ध्वस्त हो गए हैं।'

अरबों रुपये का हुआ था नुकसान

बता दें कि वियतनाम में मई से अक्टूबर तक हमेशा तूफानी बारिश होती है और इसके वजह से कई लोगों की जानें चली जाती हैं। इस साल जनवरी से लेकर अब तक वियतनाम में प्राकृतिक आपदाओं के चलते कम से कम 185 लोगों की मौत हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल, प्राकृतिक आपदाओं के चलते 389 लोगों की मौत हो गई थी और तब देश को 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा था।

इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी के बाद बाढ़ का कहर, 11 बच्चों की मौत और एक लापता

International News inextlive from World News Desk