मौत को मात देकर ओलंपिक खेलने आई 13 साल की यह एथलीट
13 साल की गौरिका:
ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा एथलीट 13 साल की गौरिका पहली बार ओलंपिक में शामिल हो रही हैं। यह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। गौरिका सिंह जब दो साल की थी तभी लंदन चली गई थीं।

मौत को मात देकर ओलंपिक खेलने आई 13 साल की यह एथलीट
11 वर्ष की उम्र से:
गौरिका ने नेपाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में करीब 11 वर्ष की उम्र से हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। जिससे 2015 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए ही नेपाल आई थी। उनके साथ उनकी मां और छोटा भाई भी आया था।

मौत को मात देकर ओलंपिक खेलने आई 13 साल की यह एथलीट
काफी डरावना मंजर:
इस दौरान वह भूकंप में बुरे तरीके से फंस गई थीं। वह आज भी जब नेपाल के उस भूकंप के बारे में सोचती हैं तो कहती है कि वह काफी डरावना मंजर था। वह एक इमारत की पांचवी मंजिल में टेबल के नीचे छुपी थीं।

मौत को मात देकर ओलंपिक खेलने आई 13 साल की यह एथलीट
सात राष्ट्रीय रिकॉर्ड:
गौरिका ने अब तक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। उनके पिता का कहना है कि वह अब तक सात राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। वह अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए दिन-रात काफी मेहतन करती हैं।

मौत को मात देकर ओलंपिक खेलने आई 13 साल की यह एथलीट
ओलंपिक में शामिल:
वहीं गौरिका कहना है कि वह लाइफ में काफी आगे जाना चाहती हैं। उनके साथ उनके पैरेंट्स भी हमेशा से चाहते थे कि वह ओलंपिक में शामिल हों। जिससे इस साल के ओलंपिक में उनका सपना पूरा हो गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk