कानपुर। किंग कोबरा सभी सांपों में सबसे डरावना माना जाता है। इसे देखकर बड़े-बड़ों के हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं। हाल ही में असम के नागाओं में किंग कोबरा पकड़ा गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक यह किंग कोबरा असम के नागाओं में चाय के बागानों में पकड़ा गया है। यह 14 फीट लंबा है।


मुंह उठाए हुए काफी गुस्से में दिख रहा

एएनआई द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में दिख रहा है कि एक युवक उस किंग कोबरा की पूंछ को पकड़े है। स्याह काले रंग का कोबरा देखने में काफी भयानक दिख रहा है। वह मुंह पूरी तरह से उठाए हुए काफी गुस्से में दिख रहा है। वह युवक से पूंछ छुड़ाने की कोशिश में ऐंठ रहा है।वहीं लोग दूर से इसकी तस्वीर ले रहे थे।
असम में निकला 14 फीट लंबा किंग कोबरा,तस्वीरें देखकर हाथ-पैर पड़ जाएंगे ठंडे
यहां एटीएम से रुपये ही नहीं निकलते हैं सांप भी, देखें वीडियो
एक डंक से लोगों की जान पर बन आती

असम में पकड़े गए 14 फीट लंबे किंग कोबरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही है। बता दें कि किंग कोबरा बड़े आकार का सांप है और खतरनाक सांप माना जाता है। इसके एक डंक से जान पर बन आती है।कोबरा जैसे लगभग सभी सांप बारिश में गड्ढाें में पानी भर जाने से बाहर निकल आते हैं।
असम में निकला 14 फीट लंबा किंग कोबरा,तस्वीरें देखकर हाथ-पैर पड़ जाएंगे ठंडे

 

National News inextlive from India News Desk