- पिछले एक महीने में 4 बड़े हादसों में 15 लोगों की हुई मौत

- 2018 में 1050 हादसों में 484 लोगों ने जान गंवाई, 907 घायल

BAREILLY: बरेली में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। थर्सडे को तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली। एक तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार रईया नगला निवासी 50 वर्षीय रफत जहां की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। जिले में पिछले एक महीने के दौरान 4 बड़े हादसे हुए, जिनमें 15 लोगों की जान गई। और अगर पिछले वर्ष का आंकड़े पर नजर डालें तो 1150 हादसों में 484 लोगों की मौत हो गई।

रोज औसतन तीन हादसे

एक वर्ष में हादसों का रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला है। 2018 में जिले में रोजाना औसतन 3 से अधिक हादसे हुए। इनमें जानें तो गई हीं और 907 लोग हॉस्पिटल पहुंच गए।

तीन महीनों में हादसों का शतक

मार्च, मई और जुलाई ऐसे महीने रहे, जिनमें हादसों का शतक लग गया। सबसे ज्यादा 122 हादसे मार्च में हुए, उसके बाद मई में 120 और जुलाई में 104. वहीं हादसों में मौत के मामले में अप्रैल माह में सबसे ज्यादा 55 लोगों ने अपनी जान गवाई। मार्च और दिसंबर माह में 49-49 लोगों की जान गई।

---------------------

बॉक्स : 1 हजार से ज्यादा जाम की शिकायतें

शहर में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन किसी न किसी एरिया में ट्रैफिक जाम न लगता हो। कुछ प्वाइंट तो ऐसे हैं, जहां कभी भी जाम लग जाता है। चौपुला चौराहा, नॉवल्टी चौक, कुतुबखाना, सिविल लाइंस और सैटेलाइट चौक पर तो जाम आम है। पुलिस रिकार्ड भी यही हाल बताते हैं। बीते वर्ष यूपी 100 पर रोड जाम की बरेली से 1057 शिकायतें पहुंची।

-----------------------

बॉक्स : सड़क पर अतिक्रमण ने भी किया जीना दूभर

2018 में बरेली के लोग अकेले सड़क हादसों का ही शिकार नहीं हुए बल्कि वे सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से भी परेशान रहे। किसी ने सड़क पर ही वाहन पार्क कर दिए तो कोई सड़क पर ही दुकान लगाकर बैठ गया। यही नहीं सड़क पर रेता-बजरी फैलाकर अतिक्रमण किया गया। पुलिस के पास 2018 में अतिक्रमण की 1024 शिकायतें पहुंची।