सब्जेक्ट का नाम बदलकर डिफेंस एण्ड स्ट्रेटजिक स्टडीज
kanpur@inext.co.in
KANPUR: सीएसजेएमयू में मंगलवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग में मिलेट्री साइंस( सैन्य विज्ञान) सब्जेक्ट का नाम बदलकर डिफेंस एण्ड स्ट्रेटजिक स्टडीज कर दिया गया। अहम बात यह है कि करीब दस साल पहले यूजीसी ने इसका नाम चेंज करने का फरमान जारी कर दिया था, लेकिन सिर्फ सीएसजेएमयू में ही इसका नाम नहीं बदला था। सीएसजेएमयू में डिफेंस एण्ड स्ट्रेटजिक स्टडीज के पीजी के सिलेबस में करीब 16 साल बाद अहम बदलाव किया गया है। जिसके तहत करीब 50 परसेंट सिलेबस भी चेंज होगा। अभी सीएसजेएमयू के सिर्फ पांच कॉलेजों में ही यह सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा है।

नेट व जेआरएफ में फायदा
बीओएस के कोऑर्डिनेटर डॉ। अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि पीपीएन कॉलेज के प्रो एके सिंह व डॉ। देवेश चन्द्र कटियार ने सिलेबस चेंज करने के मामले पर अपने सजेशन दिए। अब अगर यूजी में स्टूडेंट्स इस सब्जेक्ट को लेते हैं तो उन्हें पीसीएस की तैयारी में काफी मदद मिलेगी। पीजी के सिलेबस में नेट व जेआरएफ का काफी कोर्स शामिल किया गया हैं। जिससे स्टूडेंट्स को अलग से नेट व जेआरएफ की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। मीटिंग में प्रो डीके पांडेय, प्रो डीके चहल, डॉ निरंकार तिवारी, डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रो संजय कुमार स्वर्णकार, प्रो वीसी प्रो। आरसी कटियार मौजूद रहे.

सब्जेक्ट वाले कॉलेज

पीपीएन कॉलेज कानपुर

वीएसएसडी कॉलेज कानपुर

डीएवी कॉलेज कानपुर

बैसवारा कॉलेज लालगंज रायबरेली

फिरोज गांधी कॉलेज रायबरेली