- घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ भारी वाहनों पर रोक

- 18 फरवरी सुबह 6 बजे से 19 फरवरी में सभी ईवीएम के स्ट्रांग रूम में जमा होने तक रहेगा डायवर्जन

- घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ जाने वाले वाहनों को मूसानगर, चौडगरा होते हुए निकलना पड़ेगा

-घाटमपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को बर्रा बाईपास होते हुए कानपुर देहात की तरफ से या रामादेवी होते हुए इलाहाबाद की तरफ से गुजरना होगा

-रमईपुर से कोई वाहन मंडी समिति की तरफ नहीं आएगा, उन्हें पतारा रोड व घाटमपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा

- मंडी समिति गेट नंबर-2 से बैरीकेडिंग प्रवेश द्वार नंबर-1 से लेकर आखिरी शेड तक कोई वाहन अनाधिकृत रूप से खड़ा नहीं कर सकेगा।

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग रुट

- बिल्हौर व बिठूर के लिए पोलिंग पार्टियां एक नंबर गेट से हमीरपुर रोड से पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना होंगी।

-सीसामऊ के लिए पोलिंग पार्टियां दूध मंडी नौबस्ता से केडीए कालोनी, सागरपुरी रोड होते हुए पोलिंग स्टेशनों को रवाना होंगी।

-किदवई नगर, कल्याणपुर व गोविंद नगर क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियां आवास विकास मैदान में पार्किंग स्थल से बड़ौदा-उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से बाहर आकर पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना होगी।

- घाटमपुर, महाराजपुर, छावनी, आर्यनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टियां गायत्री हॉस्पिटल एसजे पुलिया से बाहर आकर पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होगी।