- ऑल्टो और स्कॉर्पियो की हुई भिड़तं, ऑल्टो चालक सहित दो की मौत

-हादसे का कारण फिर तेज रफ्तार

देहरादून, रविवार देर रात सहसपुर थाना इलाके के रेड़ापुर कब्रिस्तान के पास तेज रफ्तार ऑल्टो और स्कॉर्पियो कार आपस में भिड़ गईं। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ऑल्टो चालक सहित दो की मौत हो गई।

ऑल्टो ड्राइवर की मौत

सहसपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार देर रात 12 बजे के आस-पास हुआ। हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम से मिली। पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान ऑल्टो कार चालक वाजिद और ऑल्टो सवार मुर्सलीन की मौत हो गई। पूछताछ में पता चला कि स्कॉर्पियों (यूके 07 एए 0212) हरबर्टपुर से सहसपुर की ओर जा रही थी और ऑल्टो कार (यूके 07 एई 1502) सहसपुर से हरबर्टपुर की ओर आ रही थी। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। स्कॉर्पियो में सिर्फ ड्राइवर सवार था, जबकि ऑल्टो में पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ये घायल

मयंक पुत्र राकेश (स्कॉर्पियो चालक), रियाजुल, मुन्ताज, मुस्ताक (ऑल्टो सवार) निवासी ढालीपुर विकासनगर।

---------------

हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। ऑल्टो कार चालक सहित दो की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों का इलाज चल रहा है।

नरेश राठौर, प्रभारी, थाना सहसपुर