काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सोमवार की रात को पुलिस और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आतंकी सहित दो तालिबानी कमांडरों को भी मार गिराया है। पुलिस अधिकारी फरीद अहमद मशल ने मंगलवार को कहा, 'सोमवार को जगत्तु और जिलान जिलों में मुठभेड़ हुआ, जिसमें तालिबानी आतंकी के कमांडर मुबारजा कोची और खालिद मारे गए।'

कई आतंकी घायल
मशल ने बताया कि 20 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं और कम से कम 17 आतंकी घायल हो गए हैं। बता दें कि तालिबानी आतंकी आए दिन अपनी मांगो को लेकर अफगानिस्तान में हमलों को अंजाम देते रहते हैं। बीते दिनों अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। पिछले हफ्ते आतंकियों ने एक शिक्षा विभाग को निशाना बनाया था, जिसमें पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की जान चली गई थी। उससे भी पहले इस महीने की शुरुआत में जलालाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हुए थे। हालांकि इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली थी लेकिन ऐसा माना गया कि इन हमलों में तालिबानी आतंकियों का हाथ हो सकता है।

अफगानिस्तान में पेट्रोल पंप पर खुद को उड़ाया, आत्मघाती हमले में 12 की मौत

अफगानिस्तान में लैंडस्लाइड, 10 की मौत और सैकड़ों घर तबाह

International News inextlive from World News Desk