संगरूर (पंजाब) (पीटीआई)। दो साल का बच्चा फतेहवीर बीते गुरुवार को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद से उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। इस दाैरान आज मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे 110 घंटों के बाद बच्चे काे बाहर निकाला गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस संबंध के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि एनडीआएफ द्वारा बच्चे को बाहर निकाले जाने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में ले जाया गया। डॉक्टरों का कहंना है कि बच्चा जब अस्पताल में आया तब मरा हुआ था।

फतेहवीर सिंह खेलते हुए उसमें गिर गया
बता दें कि संगरूर में यह बोरवेल कपड़े से ढका था। ऐसे में गुरुवार को शाम 4 बजे फतेहवीर सिंह खेलते हुए उसमें गिर गया था। इस दाैरान उसकी मां ने उसे गिरते देख लिया लेकिन जब तक वह वहां पहुंची तब तक वह काफी नीचे चला गया था। ग्रामीणाें ने शुरुआती कोशिश के बाद तुंरत प्रशासन को सूचना दी।  इसके बाद से उसे निकालने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा था। अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में कामयाब रहे लेकिन उस तक खाना और पानी पहुंच नहीं पा रहा था। मासूम फतेहवीर सोमवार को दो साल का पूरा होने वाला था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।

National News inextlive from India News Desk