इसका दावा चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ ने किया है. वेबसाइट के अनुसार यह दिन उनके लिए साल का सबसे व्यस्त दिन साबित हुआ.

11 नवंबर का दिन चीन में वेलेंटाइन विरोध दिवस यानि "सिंगल्स डे" के रूप में मनाया जाता है. इस दिन चीन में अकेले रहने वाले लोग अपने अकेलेपन का जश्न मनाते हैं.

ये बात दीगर है कि कुछ लोगों ने यह दिन ताओबाओ और अन्य वेबसाइटों पर ऑनलाइन शॉपिंग करके बिताया.

बड़ी ई-कॉमर्स बेवसाइटों ने इस दिन अपना सामान आधी क़ीमत पर बेचा.

टीमॉल डॉट कॉम पर आधी रात के बात मात्र छह मिनटों में 16.4 करोड़ डॉलर का व्यवसाय हुआ.

आधी कीमतों का आकर्षण

कुछ दिन पहले ही मेरे साथ रहने वाली मित्र ने मुझसे पूछा कि 11 नवंबर पर सिंगल्स डे के मौके पर मैंने  ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए क्या ख़रीदारी की. उन्होंने बड़ी उत्सुकता के साथ अपने चमड़े के जूते और सॉफ्ट शीट्स का जोड़ा दिखाया जो उन्होंने उस दिन ख़रीदा था.

'एक घंटे में बिके 20 लाख ब्रा'

साथ ही उसने कहा, "तुम सोचो यह सब आधी क़ीमतों पर खरीदा गया है."

जल्द ही मुझ पर भी ख़रीदारी का भूत सवार हो गया. मां के लिए जैकेट, पिता के लिए जूते. मेरे दिमाग में सूची तैयार होने लगी.

मैंने सोचा कि इस तरह ख़रीदारी करना कितना आसान होगा. बस भुगतान करो का एक बटन को दबाओ और क्रेडिट कॉर्ड का पासवर्ड डालो.

लेकिन क्या जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात के 12 बजाए, भुगतान वाला पन्ना अचानक अटक गया. मॉनिटर के सामने दिखाई दे रहा था, तो बस एक कार्टून.

मज़ाक़

कार्टून में एक कैशियर लड़की ख़रीदारों की भारी भीड़ के आगे पसीने-पसीने हो रही थी. इसका शीर्षक था-माफ़ कीजिए, हमारे पास बहुत सारे ख़रीदार हैं, कृपया इंतजार करें.

यह सबकुछ मज़ाक़िया लग रहा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं पैसे खर्च करना चाहती हूं पर कर नहीं पा रही हूं.

चीजें ख़रीदने की उत्सुकता भी बनी हुई थी. मैं जब कुछ चीजों को देख रही थी तो मेरे सामने ही मेरी ख़रीदारी की टोकरी से चीजें अनुपलब्ध हो चुकी थीं.

इस बीच मेरी मित्र भागी-भागी मेरे कमरे में आई और चिल्लाई, "मेरी ख़रीदारी हो क्यों नहीं पा रही."

'एक घंटे में बिके 20 लाख ब्रा'

मैंने ख़ुद को तैयार किया. मैं पैसा खर्च करने पर अड़ी हुई थी.

भुगतान

किस्मत से वह रात शांति से निकल गई. थोड़ी सी झुंझलाहट के साथ हम दोनों ने वह सब ख़रीद डाला, जो हम चाह रहे थे.

मैं इस उम्मीद के साथ सो गई कि मुझे इस बात का अफ़सोस नहीं होगा कि मैंने क्या ख़रीदा. इसकी वजह थी कि मैंने यह सोचने में ज़्यादा समय बिताया कि भुगतान कैसे होगा बजाए कि मुझे क्या ख़रीदना है.

मैं शादीशुदा हूं, लेकिन मैं  चीन के करोड़ों लोगों के शामिल हूं जिन्होंने ख़रीदारी करके 'सिंगल्स डे' का जश्न मनाया.

अगले दिन जब मैं सो कर उठी तो पाया कि रातभर में टीमॉल डॉट कॉम पर दो अरब डॉलर की ख़रीदारी की जा चुकी थी.

मैंने अपने आपको एक ऐसे सैनिक के रूप में पाया जो किसी और की लड़ाई लड़ने गया था.

International News inextlive from World News Desk