पहलवानों ने दिखाया दम
ग्लास्गो में बुधवार को भारत के 4 पहलवान अपने-अपने वर्ग में फाइनल में उतरे. हालांकि कोई भी गोल्ड नहीं जीत सका. भारतीय पहलवानों ने मंगलवार को 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन बुधवार को उन्हें 4 सिलवर और 1 ब्रॉन्ज मेडल मिला. सत्यव्रत काडियान (97 किलो), बजरंग (61 किलो), ललिता सहरावत (53 किलो) और साक्षी मलिक (58 किलो) ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि नवजोत कौर को 69 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

बॉक्सिंग में दिखा जोश
बॉक्सिंग में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह (75 किलो), दुनिया के तीसरे नंबर के प्लेयर एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो) और मनदीप जांगड़ा (69 किलो) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ब्रॉन्ज मेडल तो पक्के कर दिये. वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में अनुभवी सरिता देवी और युवा पिंकी जांगड़ा ने महिला लाइट (57-60 किलो) और 51 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम 5 ब्रॉन्ज सुनिश्चित कर दिये.

हॉकी में मिली निराशा
भारतीय महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका के हाथों 2-3 से हार के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ से बाहर हो गई. भारत ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहा. शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया. साउथ अफ्रीका के लिये टेरिन ब्राइट (14वां मिनट), डिर्की चेंबरलेन (35वां) और इलसे डेविड्स (54वां) ने गोल किया जबकि जसप्रीत कौर (34वां) और रानी रामपाल (59वां) ने भारत के लिये गोल दागे.

एथलेटिक्स में जगी उम्मीद
एथलेटिक्स में पदक के दावेदार विकास गौड़ा समेत दो भारतीय एथलीटों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया जबकि टिंटु लुका ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चक्का फेंक एथलीट गौड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल कर गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई. गौड़ा ने पहले प्रयास में 64.32 मी की दूरी तय की और उन्होंने फिर कोई थ्रो नहीं फेंका. वह दूसरे स्थान पर रहने वाले साइप्रस के अपोस्टोलोस पारेलिस (61.91 मी) और जमैका के चाड राइट (61.08 मी) से काफी आगे रहे. सहाना कुमारी ने महिला ऊंची कूद के फाइनल राउंड में जगह सुनिश्चित की. महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में सहाना ने चौथे प्रयास में 1.81 मी की कूद लगाई और वह अपने ग्रुप में सातवें स्थान पर रहने से फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं. टिंटु लुका ने महिलाओं के 800 मी सेमीफाइनल में जगह बनाई, वह हीट 3 में 2:02.74 के समय से चौथे स्थान पर रहीं.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स

अभिनव बिंद्रा

गोल्ड

शूटिंग

अपूर्वी चंदेला

गोल्ड

शूटिंग

जीतू राय

गोल्ड

शूटिंग

राही सर्नोबतल

गोल्ड

शूटिंग

सुखन डे

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

एस. खुमुकचम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

सुशील कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

अमित कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

विनेश फोगट

गोल्ड

रेसलिंग

सतीश शिवलिंगम

गोल्ड

गोल्ड

अयोनिका पॉल

सिल्वर

शूटिंग

अनीशा सैयद

सिल्वर

शूटिंग

गगन नारंग

सिल्वर

शूटिंग

जी. सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एम. चानू साईखोम

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

मलाइका गोयल

सिल्वर

शूटिंग

नवजोत चाना

सिल्वर

जूडो

प्रकाश ननजप्पा

सिल्वर

शूटिंग

रवि कातुलु

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

सुशीला लिक्माबाम

सिल्वर

जूडो

श्रेयसी सिंह

सिल्वर

शूटिंग

विकास ठाकुर

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

राजीव तोमर

सिल्वर

रेसलिंग

बी.बजरंग

सिल्वर

रेसलिंग

हरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एल.ललिता

सिल्वर

रेसलिंग

सत्यव्रत काडियान

सिल्वर

रेसलिंग

साक्षी मलिक

सिल्वर

रेसलिंग

संजीव राजपूत

सिल्वर

शूटिंग

असद मोहम्मद

ब्रॉन्ज

शूटिंग

जी माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

कल्पना थोउडम

ब्रॉन्ज

जूडो

ओंकार ओटारी

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

पूनम यादव

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

राजविंदर कौर

ब्रॉन्ज

जूडो

संतोषी मात्सा

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

चंद्रकांत माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

गगन नारंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग

चंद्रकांत माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

लज्जा गोस्वामी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

मनवजीत संधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग

एन.नवजोत कौर

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

 

Hindi News from Sports News Desk