ranchi@inext.co.in

RANCHI : 2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है. इस चुनाव में झारखंड में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के हजारीबाग से प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने दर्ज की. जयंत सिन्हा ने कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल साहू को 4,79,548 वोट से हराया. दूसरे नंबर पर पलामू से बीजेपी के प्रत्याशी वीडी राम रहे, जिन्होंने राजद के घुरन राम को 4,75,284 वोट से हराया. तीसरी सबसे बड़ी जीत बीजेपी की कोडरमा से लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के नाम रहा, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी को 4,55,600 वोटों से हराया.

चार लाख से ऊपर की जीत
बीजेपी ने राज्य में 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें से तीन प्रत्याशियों ने साढ़े चार लाख वोट से ऊपर जीत दर्ज की है. काउंटिंग शुरू होने के साथ सुबह से ही तीनों प्रत्याशियों ने बड़ी बढ़त बनाए रखा जो बड़ी जीत में तब्दील हुई. बीजेपी के धनबाद से प्रत्याशी पीएन सिंह ने तीन लाख वोट से ऊपर जीत दर्ज की. जमशेदपुर से बीजेपी प्रत्याश्ी विद्युत वरण महतो ने भी तीन लाख वोट से अधिक से जीत दर्ज की है.