GORAKHPUR: हरियाणा की शराब गोरखपुर के रास्ते तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही है। रविवार रात सहजनवा एरिया में ट्रक की तलाशी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। हरियाणा से बिहार जा रही 21 लाख रुपए की अवैध बरामद कर पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। एसएचओ सुनील राय ने बताया कि ट्रक से शराब की तस्करी की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर शराब की खेप मंगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।

गैंग की तलाश में जुटी सहजनवा पुलिस

रविवार रात करीब दो बजे सहजनवा के एसएचओ सुनील कुमार राय टीम के साथ गश्त पर थे। बस्ती से बिहार की ओर से जा रहे हरियाणा के ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। घेराबंदी कर पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसके भीतर रखी अवैध शराब बरामद हुई। जांच में सामने आया कि करीब 21 लाख रुपए की शराब लेकर तस्कर बिहार जा रहे थे। बिहार में किसे शराब की खेप देनी थी। इस बात की जांच में पुलिस जुटी है। पकड़े गए लोगों की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी अनूप कुमार और सोनीपत के दीपक के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि इस गैंग से जुड़े हर व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी।