-नाल्को के सहयोग से लगे व्हाइट बोर्ड, अब कंप्यूटर व प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई

-चयनित स्कूल्स को टीचिंग मैटेरियल व पेन ड्राइव में अपलोड करने का निर्देश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बेसिक स्कूल्स की स्थिति अब चेंज हो रही है। सिटी के सभी 111 स्कूल्स में व्हाइट बोर्ड, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर लगाने का डिसीजन लिया गया है। इन स्कूल्स को बेंच-टेबल पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं नाल्को के सहयोग से 21 स्कूल्स में स्मार्ट क्लास बनाया गया है। इसके तहत इन स्कूल्स को भी कंप्यूटर व प्रोजेक्टर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। दूसरी ओर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाने के लिए 794 टॉपिक पर बीएसए को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई है। बीएसए जय प्रताप सिंह ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए चयनित सभी स्कूल को टीचिंग मैटेरियल पेन ड्राइव में अपलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि समर वैकेशन के बाद बच्चों को स्मार्ट क्लास में पढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक रूरल एरिया के 350 स्कूल्स में सोलर आरओ प्लांट व समरसेबल पंप लगाने का टारगेट है। इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

प्राइमरी स्कूल (स्मार्ट क्लास) : अर्दली बाजार, नबाबगंज, पिसनहरिया (प्रथम), दुर्गाकुंड (द्वितीय), मलदहिया, कबीरचौरा, रग्घुबीर, सोनिया, माता प्रसाद व राजघाट।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय : शिवपुर, सारनाथ, चोलापुर (देवानंदपुर), पिण्डरा, सोवापुरी (देईपुर) व आराजीलाइन (भिखारीपुर)

ग्रामीण क्षेत्र : प्राथमिक विद्यालय ककरहियां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ककरहियां, प्राथमिक विद्यालय, नागेपुर, जयापुर व डोमरी।