-29 को आएगा सिटी बस अड्डे पर अहम फैसला

- बोर्ड मीटिंग में प्रमुखता से उठेगा मुद्दा

- नई बसों की डिमांड पर होगी चर्चा

Meerut: लंबे समय से पेंडिंग सिटी बस अड्डे पर 29 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अहम फैसला आने वाला है। विभागीय जानकारी के अनुसार लोहिया नगर में विभाग की जमीन है। साथ ही नगर निगम व एमडीए की भी स्वीकृति मिल चुकी है। अब बोर्ड मीटिंग में तय हो जाएगा कि सिटी बस स्टैंड अलग होगा या नहीं? इसके अलावा बसों के परमिट व नई बसों के डिमांड की चर्चा भी बोर्ड मीटिंग का अहम हिस्सा रहेंगी।

बस स्टैंड बना तो होगा फायदा

एमसीटीएनएल के एमडी संदीप लाहा ने बताया कि 29 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग है। जिसमें लोहियानगर में बनने वाले बस स्टैंड को हरी झंडी मिल सकती है। सिटी बस अड्डे को शहर से बाहर निकलने पर जाम की समस्या, सोहराब गेट बस अड्डे पर स्पेस की समस्या, यात्रियों को पीवीएस रोड पर सिटी बस न मिलने जैसी तमाम समस्या खत्म हो जाएंगी।

इन पर भी होगी चर्चा

उन्होने बताया कि छह माह पहले 50 नई सिटी बसों की डिमांड की गई थी। जो अब तक नहीं मिल सकी हैं। मीटिंग में नई बसों पर भी चर्चा होगी। साथ ही परमिट संबंधी चर्चा भी मुख्य रूप से की जाएगी।

लोहिया नगर में सिटी बस का स्टैंड बन जाता है, तो कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

संदीप लाहा, एमडी एमसीटीएनएल

--