-थर्सडे शाम से नहीं मिला पानी, गंगा बैराज पंपिंग स्टेशन में लाइट ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति हुई प्रभावित

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 24 घंटे से ज्यादा 3 लाख आबादी को जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से पानी को लेकर कानपुराइट्स काफी परेशान दिखे। गंगा बैराज से जुड़े दर्जनों इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी। दरअसल, गंगा बैराज में बना सबस्टेशन बार-बार ट्रिप कर रहा है, जिस वजह से गंगा बैराज पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। केस्को के नवाबगंज एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि गंगा बैराज में बने सबस्टेशन में एलटी ब्रेकर पानी की वजह से नम हो गया है, जिससे वह बार-बार ट्रिप कर रहा है। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सबस्टेशन तक केस्को द्वारा बिजली की आपूर्ति लगातार की जा रही है। पैनल के पास हीटर आदि रखने का सुझाव दिया है।

देर रात तक नहीं आया पानी

थर्सडे शाम को पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जो फ्राइडे दोपहर 3 बजे ठीक हुई। लेकिन कुछ ही देर बाद सबस्टेशन फिर से ट्रिप हो गया, जिससे जलापूर्ति फिर बंद हो गई। गंगा बैराज से जलापूर्ति न होने से काकादेव, शारदा नगर, महाबलीपुरम, आवास विकास, स्वराज नगर, विजय नगर, सुंदर नगर, संजय नगर, इनकम टैक्स कॉलोनी आदि में जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही। कई इलाकों में पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की गई। जलकल सेकेट्री रामबाबू राजपूत ने बताया कि सबस्टेशन में ब्रेकडाउन से पंप नहीं चल पा रहे हैं। समस्या को जल्द दूर कर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।