-ट्रिपल तलाक पीडि़ता ने ससुर पर लगाया था हलाला करने का आरोप

-पति ने दोबारा निकाह के बाद दिया तलाक अब देवर से हलाला कराने का दबाव

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

ट्रिपल तलाक के बाद ससुर के साथ हलाला के लिए बाध्य हुई महिला ने ट्यूजडे रात किला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। महिला का आरोप है कि पहले उसका हलाला ससुर के साथ कराया गया, जिसके बाद पति ने उससे निकाह कर लिया। कुछ समय बाद पति ने फिर तलाक दे दिया और अब देवर से हलाला का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उसे दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। महिला इस मामले में पति ससुर, सास और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2009 में हुआ था निकाह

किला के मोहल्ला केला बाग निवासी शबीना ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उसका निकाह 2009 में वसीम हुसैन निवासी प्रेमनगर सुर्खा के साथ हुआ था। आरोप है जिसके बाद पति ने 15 दिसम्बर 2012 को तलाक दे दिया। जिसके बाद उसका ससुर के साथ हलाला कराया गया। ससुर से हलाला के बाद उसका तलाक के बाद वसीम ने उससे फिर से निकाह कर लिया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर तलाक दे दिया। इस बार उस पर देवर के साथ हलाला करने का दबाव बनाया गया। जिस पर शबीना ने मामला महिला थाने में शिकायत की तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। शबीना ने इसी मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह से मुलाकात की और आपबीती सुनाई। जिस पर उन्होंने किला थाना पुलिस को ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिया है। किला पुलिस ने एसपी सिटी के आदेश पर पति वसीम, ससुर जमील हुसैन, सास सहाना बेगम, देवर मुन्ना उर्फ जावेद, मन्नू उर्फ नसीम मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।