छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : झारखंड अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2018 (जेईईसीई) शनिवार 26 मई को होगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीई) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए राज्य के तीन शहर रांची, जमशेदपुर व धनबाद में कुल 33 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19,800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रांची में कुल 18 केंद्रों पर 9,500, जमशेदपुर में तीन सेंटरों पर 3000 तथा धनबाद में 12 सेंटरों पर 7300 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचें

जेईईसीई की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक होगी। छात्रों से कहा गया है कि वे परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केंद्र पर जरूर पहुंच जाएं। निर्धारित समय के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इधर केंद्र पर कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति होगी। सभी केंद्र पर जैमर भी लगा होगा।

एम्स की की परीक्षा आज

एम्स मेडिकल की परीक्षा शनिवार व रविवार को दो पालियों में होगी। परीक्षा 9 से 12:30 तथा 2 से 5:30 बजे तक होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए रांची में दो सेंटर बनाए गए हैं। दो दिनों की परीक्षा में रांची में करीब 3000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

---