कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता ने मऊआइमा पुलिस को दी तहरीर

PRAYAGRAJ: मऊआइमा नगर पंचायत विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए मंगाए गए लाखों के सामान एक झटके में चोरों ने पार कर दिया. चोरी गए विद्युत उपकरणों की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है. इतनी बड़ी चोरी की खबर किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही. फिलहाल कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है.

शुक्रवार को चोरी रविवार को तहरीर

मऊआइमा टाउन फीडर को अलग करने व नए उपकेंद्र के निर्माण की मांग कई वर्षो से चल रही थी. सपा शासनकाल में साढ़े पांच करोड़ की धनराशि उपकेंद्र निर्माण के लिए स्वीकृत हुई. कस्बे से सटे कांशीराम आवासीय कॉलोनी के पास जमीन चिन्हित की गई. बताते हैं कि पिछले तीन वर्षों से उपकेंद्र का निर्माण कार्यदायी संस्था के जरिए कराया जा रहा है. उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर सहित अन्य मशीनें लगाई जा चुकी हैं पर विद्युत विभाग को सौंपा नहीं गया है. शुक्रवार की रात इसी उपकेंद्र का ताला तोड़ कर चोर करीब 35 लाख रुपए कीमत के विद्युत उपकरण उठा ले गए. खबर वायरल हुई तो लोग चौंक गए. रविवार को कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता ने मऊआइमा पुलिस को मामले की तहरीर दी.