क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: राजधानी रांची समेत पूरे स्टेट में चार घंटे ब्लैक आउट जैसे हालात हो गए. सुबह 10 बजे बिजली गई वो दो बजे के बाद सामान्य होना शुरू हुई. अचानक रांची के तीनों ग्रिड नामकुम, हटिया व कांके का पावर जीरो हो गया. करीब 4 घंटे रांची में जहां ब्लैक आउट जैसे हालात उत्पन्न हो गए, वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों में 5 घंटे तक बिजली संकट रहा. नतीजन, पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति लगभग ठप सी हो गयी थी. रांची की बिजली करीब पौने एक बजे के करीब री-स्टोर की गई, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में 1 से 2 बजे तक सिकिदरी हाईडल से बिजली लेकर आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया गया. टीवीएनएल की एक यूनिट से 2.51 बजे बिजली उत्पादन शुरू किया गया. इसके बाद स्थिति और सामान्य हुई. रांची में 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य होती गई.

बिहार में तूफान, झारखंड में असर

जानकारी के अनुसार, सुबह बिहार में चली तूफानी हवा का असर झारखंड की बिजली व्यवस्था पर पड़ा. बिहार में चले तूफान के कारण बिहार शरीफ लाइन ट्रिप हो गई. इसके कारण टीवीएनएल एवं पतरातू उत्पादन केंद्र में जर्क आ गया. इसके कारण उत्पादन सुबह 10.2 बजे पूरी तरह से ठप हो गया. चूंकि पिछले दिन से ही टीवीएनएल की दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन हो रहा था. इसके कारण समस्या अधिक हुई. देर शाम तक एक यूनिट से ही करीब 120 मेगावाट बिजली उत्पादन होने की सूचना है. अब दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू होने में समय लगेगा. रांची में नामकुम ग्रिड से आने वाली पीजीसीआईलए की बिजली टीवीएनएल भेजकर वहां से उत्पादन शुरू किया गया. मालूम हो कि बिहार शरीफ से लाइन ट्रांसमिट होकर संथाल परगना के कई क्षेत्रों में बिजली आती है.

टीवीएनएल ठप होने से बढ़ी समस्या

जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम में पीजी सीआईएल से आने वाली लाइन में मेंटेनेंस काम कराया जा था. इस कारण बिजली कम मिल रही थी. मगर अचानक टीवीएनएल में उत्पादन ठप होने से रांची के ग्रिड में पावर जीरो हो गया. इसके कारण रांची में करीब 4 घंटे ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आनन-फानन में ट्रांसमिशन से जुड़े अफसरों ने पीजी सीआईएल के मेंटेनेंस कार्य को बंद करके बिजली लेना शुरू किया. इसी बिजली को टीवीएनएल को भेजकर वहां उत्पादन शुरू कराया गया. इसके बाद राहत मिली है.