- शासन ने किया आईपीएस सदानंद दाते को प्रतिनियुक्ति के लिए किया रिलीव

- एसपी बरिंदरजीत सिंह को ऊधमसिंहनगर का एसएसपी बनाया

देहरादून, शनिवार को शासन ने चार आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ। सदानंद दाते को शासन ने केंद्र के लिए रिलीव किया है, उन्हें सीबीआई में जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उनकी जगह हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को ऊधमसिंह नगर भेजा गया है। एसटीएफ एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल को एसएसपी हरिद्वार की कमान सौंपी गई है, वहीं आईपीएस ब¨रदरजीत सिंह को एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसएसपी सदानंद दाते ने ऊधमसिंह नगर में एसआईटी की कमान संभालने के बाद एनएच 74 (हरिद्वार-ऊधमसिंहनगर-बरेली) मुआवजा घोटाला खोला था। जिसमें हाइप्रोफाइल मामले में शासन में तैनात दो आईएएस अधिकारियों को भी इसमें आरोपी बनाकर हड़कंप मचा दिया था। इस बीच गृह मंत्रालय ने इसी वर्ष जून में उन्हें सीबीआई में लेने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। तब प्रदेश सरकार ने एनएच 74 प्रकरण की जांच का हवाला देते हुए उन्हें रिलीव करने में असमर्थता जताई थी। शासन की ओर से जारी आदेशों के तहत डॉ। सदानंद दाते को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उन्हें गृह मंत्रालय के आदेशों के क्रम में सीबीआई में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। माना जा रहा है कि उन्हें सीबीआई मुंबई में तैनाती दी जा सकती है।