उमेदपुर ईस्ट होप टाउन में जमीन के नाम पर 20 लाख में तय हुआ था सौदा

आरोपी ने एग्रीमेंट बनाकर ठग लिए 4 लाख, पैसे लेने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन

देहरादून,

थाना वसंत विहार इलाके में जमीन के नाम पर 4 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त का दावा है कि आरोपी ने पहले जमीन का एग्रीमेंट उसके नाम पर कर 4 लाख रुपए बयाने के तौर पर ले लिए इसके बाद फिर से दूसरे व्यक्ति को पैसे लेकर जमीन बेच दी। पुलिस ने एसआईटी की जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपने स्तर से जांच भी शुरु कर दी है।

एसआईटी जांच के बाद मुकदमा

जानकारी के अनुसार प्रेमनगर निवासी गुरप्रीत सिंह ने एसआईटी को तहरीर दी। पीडि़त ने आरोप लगाया कि नितेश नौटियाल निवासी ग्राम व पोस्ट उमेदपुर देहरादून से उमेदपुर ईस्ट होप टाउन में जमीन खरीदने के नाम पर 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। सौदे की शर्त के आधार पर 1 दिसंबर 2017 को एग्रीमेंट भी बनाया गया। बयाने के तौर पर पीडि़त ने 4 लाख रुपए नितेश को दिए। जब काफी समय के बाद आरोपी ने पीडि़त के साथ रजिस्ट्री नहीं की तो पीडि़त ने पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए जानकारी जुटाई। पता चला कि आरोपी ने इसी जमीन का सौदा दूसरे व्यक्ति के साथ भी कर जमीन बेच दी। पीडि़त ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने पीडि़त को पैसे वापस देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीडि़त की तहरीर पर एसआईटी जांच के बाद शुक्रवार को थाना बसंत विहार इलाके में आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।