- एलआईसी एजेंट ने की धोखाधड़ी, डॉक्टर के नाम पर लोन कराकर पैसा हड़पा

- महिला डॉक्टर के बिना बैंक जाए ही खाता खुलवाकर कर रहा है लाखों का लेनदेन

KANPUR : काकादेव में एक एलआईसी एजेंट ने धोखाधड़ी कर डॉ। श्वेता पांडेय के 42 लाख रुपये हड़प लिए। साथ ही एजेंट बिना डॉक्टर को जानकारी दिए उनके डाक्यूमेंट्स का मिसयूज कर पीएनबी बैंक में उनके नाम से खाता खोलकर लाखों का लेनदेन कर रहा है। डॉक्टर ने एजेंट को खाता बंद करने के साथ ही पैसे वापस करने के लिए कहा तो एजेंट ने उनको धमकी दी है कि अगर वह पैसा मांगेंगी तो वह उनको जान से मार देगा। परेशान डॉक्टर ने एसएसपी से शिकायत की। जिस पर जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

ब्लैंक चेक का िमसयूज किया

सर्वोदय नगर निवासी डॉ। उमेश्वर पांडेय की पत्नी डॉ। श्वेता ने बताया कि रामबाग निवासी एलआईसी एजेंट अजय तिवारी से वह कई पॉलिसी करा चुकी हैं। अजय ने ही एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि। से 44 लाख का लोन कराया था। इसके बाद उसने मार्च 2017 को कोटक महिंद्रा से कार लोन कराया था। अजय ने कार लोन के लिए डॉ। श्वेता से कई कागजों में साइन कराए थे और 24 ब्लैंक चेक ली थीं। इसके कुछ दिनों बाद ही डॉ। श्वेता के खातों से लाखों का लेनदेन होने लगा। खातों को चेक किया तो पता चला कि अजय ने उनके डॉक्यूमेंट्स से तीन फाइनेंस कंपनी से कार लोन के नाम पर 42 लाख रुपये का फाइनेंस कराया था। जिसे अजय ने ब्लैंक चेकों के जरिए अपनी फाइनेंस कंपनी में ट्रांसफर करवा लिया। डॉ। श्वेता ने अजय से पैसे वापस करने के लिए कहा तो अजय ने उनको धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा पैसा मैंने हड़प लिया है। अब अगर दोबारा रुपये का तगादा दिया तो तुमको जान से मार दूंगा।