RANCHI: 21 दिसंबर को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया है। सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया, रांची की ओर से आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया है। जिसमें सभी बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों द्वारा लंबे समय से लंबित वेतन में बढ़ोतरी और हफ्ते में पांच कार्यदिवस की मांग को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात रखी गई। उत्पादों की गलत बिक्री पर रोक, एनपीए रिकवरी करना, बैंक के मूल वास्तविक कार्य को करना तथा बैंकों के विलय के विरोध में रोष प्रदर्शित किया। मौके पर अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ, झारखंड राज्य के अध्यक्ष कामरेड सुनील लकड़ा ने लंबित वेतन वृद्धि के लिए सरकार और भारतीय बैंकिंग संघ की निंदा की। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष राजन कुजूर, सचिव प्रशांत शांडिल्य समेत सभी बैंकों के बैंककर्मी शामिल थे।

पांच दिन असर

21 को हड़ताल के बाद 22 दिसंबर को फोर्थ सैटरडे है, इसलिए उस दिन भी काम नहीं होगा। 23 यानी संडे को तो छुट्टी ही है, जबकि 24 को सिर्फ बैंक के ऑफिशियल वर्क होंगे और 25 को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इन पांच दिनों तक कस्टमर्स को बैंकिंग सेवा नहीं मिल पाएगी।