कमाल के हैं भारतीय मूल के ये वेस्‍टइंडियन क्रिकेटर्स
शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान रह चुके शिवनारायण चंद्रपॉल दरअसल भारतीय मूल के हैं। यह पहले इंडो-कैरीबियन क्रिकेटर है जिन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं। यही नहीं चंद्रपॉल ने बतौर कप्तान 14 टेस्ट एवं 16 ODI मैच खेले हैं। बता दें कि 2013 में चंद्रपॉल विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं।
कमाल के हैं भारतीय मूल के ये वेस्‍टइंडियन क्रिकेटर्स
नरसिंह देवनारायण
भारतीय मूल के वेस्ट इंडीज क्रिकेटर नरसिंह देवनारायण 2002 में वेस्ट इंडिज अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हें। आस्ट्रेजिया के खिलाफ खेले गए एक मैच में नरसिंह ने शतक बना कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
कमाल के हैं भारतीय मूल के ये वेस्‍टइंडियन क्रिकेटर्स
रोहन कन्हाई
भारतीय मूल के वेस्ट इंडीज क्रिकेटर रोहन कनहाई 60 के दशक में पूरी दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाते थे। सुनील गावस्कार ने एक बयान में कहा था कि आजतक उन्होंने रोहन जैसे महान बल्लेबाज नहीं देखा। वे वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और कभी-कभी बतौर विकेट कीपिंग भी करते थे।
कमाल के हैं भारतीय मूल के ये वेस्‍टइंडियन क्रिकेटर्स
एलविन कालीचरन
एलविल भी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जिन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।  साल 1972 से लेकर 1981 तक एलविन ने वेस्ट इंडीज टीम के लिए खेला है। बाये हाथ के इस बल्लेबाज की बैटिंग के लोग कायल थे। 1973 में एलविल विस्डन क्रिकेटर आफॅ द ईयर भी रह चुके हैं। 1977 से लेकर 1978 तक वो वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान भी रह चुके है। 66 टेस्ट मैच और 4,399 रन के साथ इन्होंने अपना क्रिकेट करीयर समाप्त किया।
कमाल के हैं भारतीय मूल के ये वेस्‍टइंडियन क्रिकेटर्स
रामनरेश सरवन
रामनरेश वेस्ट इंडीज टीम के बहुत ही शानदार प्लेयर है। सरवन भारतीय मूल के है। इनके मां का नाम कुमारी सरवन और पिता का किशन सरवन है। क्रिकेट हिस्ट्री में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब सरवन के ही नाम है। इसके साथ ही 20 इंटरनेशनल सेंचुरी भी रामनरेश के नाम है।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk