थर्सडे नाइट 9 बजकर 3 मिनट पर बिहार की कैपिटल पटना सहित वहां के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सुपौल इलाकों में 5 से 6 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गयी. रिक्टर स्केल पर इस अर्थक्वेक की इंटेंसिटी करीब 5.2 रिकॉर्ड हुई बताई जा रही है. हालाकि इस के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन जान और माल के नुकसान की कोई इन्फॉर्मेशन फिल्हाल अभी नहीं आयी है.

बिहार के साथ ही नेबर कंट्री नेपाल की कैपिटल काठमांडू सहित वहां के ज्यादातर एरियाज में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि यहां 9:15 से 9:18 के बीच भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इंडिया के पटना में भी पांच से सात सेकेंड तक भूकंप का एक्सपीयरेंस हुआ. इसके चलते डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने किसी भी सिचुएशन को हैंडल करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को एलर्ट रहने के लिए कहा है. इस डिपार्टमेंट के चीफ सेकेट्ररी व्यास ने बताया कि अथक्वेक को ध्यान में रखते हुए सभी डिस्ट्रिक्ट के डीएम को अलर्ट रहने और सिचुएशन बिगड़ने की कंडीशन फौरन डिपार्टमेंट को इंफार्म करने के ऑर्डस दिए गए हैं.

वेदर एक्सपर्ट के अकॉर्डिंग भूकंप का सेंटर इंडिया में नहीं था. फर्स्ट सेटर अफगानिस्तान के पास और दूसरा इंडिया, नेपाल बाउंड्री के पास था. इस वजह से नेपाल के साथ उससे टच करने वाले बिहार के कई एरियाज में अर्थक्वेक का असर हुआ. इन झटकों के कारण प्रिकॉशन लेते हुए एरिया में बिजली सप्लाई कट कर दी गयी थी. एक्सपर्टस का कहना है कि नेपाल और इससे जुड़े इलाकों में अर्थक्वेक आना एक कॉमन फैक्टर माना जाता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk