lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह और भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेस वार्ता में इसका ऐलान करने के साथ भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी करने की तैयारी है। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस विभाग में रिक्त पड़े सिपाहियों के पदों पर बंपर भर्ती करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

सरकारी नौकरी मिलने का अवसर
गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में भर्ती से जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा की जाएंगी। राज्य सरकार के इस फैसले से सूबे में बड़े पैमाने पर युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने का अवसर मिलेगा। ध्यान रहे कि इससे पहले योगी सरकार ने 42 हजार सिपाहियों की भर्ती की थी जिसकी परीक्षा की प्रक्रिया अभी जारी है।

सिपाही भर्ती और नियुक्ति से खेलते रहे नेता-अफसर, जानें कैसे होता था खेल

सिपाहियों का हौसला बढ़ाने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी

National News inextlive from India News Desk