- दून के 173 स्कूलों में शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा

DEHRADUN: सोमवार को नेस (नेशनल अचिवमेंट सर्वे) परीक्षा में दून जिले के पांच हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्वे के लिए आयेाजित परीक्षा के लिए क्7फ् स्कूल शामिल किए गए थे। हालांकि इस एग्जाम के लिए पहले डेढ़ हजार स्कूलों का चयन किया गया था, लेकिन सैंपलिंग होने के बाद आखिर में केवल क्7फ् स्कूलों का ही चयन हाे पाया।

ब्लाकवाइज एग्जाम सेंटर्स

चकराता--ख्0

कालसी--क्क्

रायपुर--ब्9

डोईवाला--फ्क्

सहसपुर--फ्क्

विकासनगर--ख्9

ऑब्जर्बर की देख-रेख में हुई परीक्षा

एनसीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित हुई नेस एग्जाम के तहत सोमवार को दून के सभी विकासखंडों में परीक्षा का आयेाजन किया गया। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी के अनुसार दून के क्7फ् परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए फ्00 फुल टाइम इंवेस्टिगेटर्स के अलावा क्ख् एसडीएम, सीओ, एसपी सिटी अधिकारी बतौर ऑब्जार्बर के तौर पर नियुक्ति किए गए थे। सीईओ के मुताबिक नेस के परीक्षा के बाद अब हफ्तेभर में रिजल्ट आ जाएगा। ऑनलाइन ओएमआर सीट होने के कारण ऑनलाइन रिजल्ट की संभावना है। इसके बाद पता चल जाएगा कि किस स्कूल में किस स्तर का अध्ययन कार्य चल रहा है। सर्वे के बाद अब स्कूल शिक्षकों की भी जिम्मेदारी तय हो जाएगी, उन्हें स्कूलों में पढ़ाई के लिए नए सिरे से मेहनत करने की जरूरत होगी।