patna@inext.co.in

PATNA : अपराधियों के खिलाफ तैयार पटना के जोनल आईजी का प्लान काफी काम आ रहा है। बदमाशों के खिलाफ बिछाए इस जाल में बड़ी कार्रवाई हुई है। इसमें 508 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 21 बदमाशों के घर कुर्की जब्ती की गई है। इस बड़े ऑपरेशन में नक्सलियों के कमर तोडऩे का भी काम किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर आम्र्स, केन बम, डेटोनेटर, हजारों लीटर अंग्रेजी और देशी शराब के साथ अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है। आईजी पटना नैयर हसनैन खां ने आदेश दिया है कि पुलिस टीम सख्ती से कार्रवाई करे।

11 जिलों में चला अभियान

पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर जोन के 11 जिले में अपराधियों एवं तस्करों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। 24 घंटे के अंदर विभिन्न अपराधों से जुड़े 508 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें संगीन अपराध से जुड़े 291 को सीधे जेल भेज दिया वहीं फरार चल रहें 21 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई। इसी क्रम में दीपावली में पटाखा फोडऩे और उसकी बिक्री को लेकर आईजी आदेश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाए। अपराधियों के खिलाफ आईजी का यह अभियान हर सप्ताह जोन के 11 जिलों में चलाया जाता है।

पुलिस ने की शराब की बरामदग

आईजी के अभियान में पुलिस ने देसी-अंग्रेजी 1683 लीटर शराब ,महुआ फुल-1920 लीटर , आम्र्स-4, जिंदा कारतूस-17 , केन बम-4 , डेटोनेटर-2, तार-5 मीटर, तस्करी और चोरी के 31 वाहन एवं तस्करी के 14 जानवर बरामद किया है। दिवाली पर बिकने वाले पटाखा और पटाखा फोडऩे को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जनहित में एक आदेश पारित किया गया है। इसे लेकर जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने जोन के सभी एसपी,

डीएसपी के नाम पत्र जारी कर सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है। वहीं, आईजी ने सभी एसपी को 24 घंटे गस्ती करने का आदेश जारी किया है। मोटरसाइकिल चेकिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

10 हजार शराब की बोतल बरामद

बाढ़ में सोमवार को शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को भारी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो वैन से 10,000 से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने दोनों वैन के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।

बड़े रैकेट का खुलासा

बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चालकों से पूछताछ में शराब के बड़े कारोबारियों के नाम का पता चला है। जल्द शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि टाल एरिया से शराब की खेप को बेगूसराय ले जाया जा रहा है। एएसपी ने कहा

कि शराब लदी एक वैन हाथीदह और दूसरी वैन के पंडारक एरिया में होने की सूचना मिली थी। दोनों थानाध्यक्षों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस

हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद किया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

गिरफ्तार चालकों में बेगूसराय के मुफस्सिल थाना के खमहार गांव निवासी निवासी गिरधर सिंह और बरौनी के पिपरा देवास निवासी विभाकर राय शामिल हैं। शराब तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस कर रही छापेमारी।

24 घंटे की कार्रवाई में नालंदा टॉप

पटना 78

नालंदा 105

जहानाबाद 12

औरंगाबाद 61

कैमुर 14

भोजपुर 76

नवादा 20

गया 36

अरवल 18

रोहतास 57

बक्सर 31

Crime News inextlive from Crime News Desk