चाहा क्या, क्या मिला
जीहां कुछ ऐसा ही होता है जो इस गाने में कहा गया है कपल्स के साथ जब वो छुट्टियों में बेहतर शारीरिक नजदीकियों की तैयारी करते हैं। लंदन के वेल बीइंग ब्रांड डयूरेक्स के एक सर्वे के अनुसार करीब 60 फीसदी लोगों की पार्टनर के साथ अंतरंग होने उम्मीद पूरी नहीं हो पाती। उन्हें काफी हद तक इस मामले में निराश ही रहना पड़ता है क्योंकि टैक्नलॉजी उनके रास्ते में अड़चन बन जाती है।

स्‍टडी: छुट्टियों में पार्टनर के साथ शारीरिक संबंधों पर भारी पड़ रहा मोबाइल

सवाल जवाब में सामने आयी हकीकत
इस सर्वे में 2,000 व्यस्क दंपत्ति से सवाल-जवाब किए गए और पता चला कि छुट्टियों के दिनों मे उनके फोन्स और टैबलेट्स उनको इतना ज्यादा कब्जे में लिए रहते हैं कि एक दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। 15 फीसदी लोगों का तो यहां तक कहना है कि छुट्टी के दिन वे आम दिनों की तुलना में घर में रहते हुए भी आम दिनों के मुकाबले कम फिजिकल रिलेशन बना पाते हैं और इसका कारण टेक्नॉलॉजी है।

तकनीक पड़ रही प्यार पर भारी
59 परसेंट लोग मानते हैं कि वे और उनका पार्टनर दोनों फोन के फैन हैं और छुट्टी का ज्यादा समय उसे ही देते हैं। वहीं करीब आधे लोगों ने स्वीकार किया कि इस आदत का असर उनके रिश्तों पर पड़ता है और उनमें ठंडापन आने लगता है। जान कर हैरानी होगी पर सर्वे में 72 प्रतिशत लोगों ने ये माना कि शारीरिक संबंधों के बीच भी फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। सर्वे के रिजल्ट #DoNotDisturb कैम्पेन के साथ बताये गए और इसके साथ एक सोशल एक्सपेरीमेंट वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें छुट्टियों के दौरान कपल्स की बेडरूम एक्टिविटी के बीच टेक्नॉलॉजी और स्मार्टफोन्स के दखल के बारे में बताया गया है।


एक पार्टनर की उदासीनता खत्म कर देती है एक्साइटमेंट
40 फीसदी लोगों के अनुसार अगर एक पार्टनर फोन पर लगातार बिजी हो तो दूसरे का मन भी करीब जाने का नहीं होता और वो भी अपने को ऐसे ही किसी काम में बिजी कर लेता है। वहीं 41 फीसदी लोगों ने बताया कि छुट्टियों की शाम वे अपने फोन के साथ बिजी रहते हैं और फिजिकली रिलेशन बनाने का एक्साइटमेंट खत्म या कम हो जाता है।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk