-जीडीए सभागार में जिला योजना समिति की संपन्न हुई बैठक

GORAKHPUR: प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई यांत्रिक विभाग-प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जीडीए सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2019-20 के लिए कुल 58511 लाख की जिला योजना अनुमोदित की गई। जो पिछले साल की तुलना में 1220 लाख रुपए अधिक है।

लाखों का हुआ अनुमोदन

जिला योजना समिति की तरफ से कृषि विभाग 28 लाख, लघु एवं सीमान्त कृषकों को सहायता 1161.50 लाख, पशुपालन 424.45 लाख, दुग्ध विकास 650.08 लाख, वन विभाग 892.97 लाख, ग्राम्य विकास 2988.93 लाख, सिंचाई एव जल संसाधन 1241.89 लाख, रोजगार कार्यक्रम 13698.78 लाख, पंचायती राज 3003.66 लाख, निजी लघु सिंचाई 1285 लाख, राजकीय लघु सिचाई 478.30 लाख, अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत 49.70 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 1.85 लाख, सड़क एवं पुल 2458.15 लाख, पर्यटन 390 लाख, प्राथमिक शिक्षा 5246.33 लाख, माध्यमिक शिक्षा 1290.91 लाख, प्राविधिक शिक्षा 208.42 लाख, प्रादेशिक विकास दल 47.90 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 700.13 लाख, परिवार कल्याण 192.54 लाख, होम्योपैथिक चिकित्सा 28 लाख, आयुर्वेदिक 291.80 लाख, यूनानी चिकित्सा 545.32 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 'पंचायत राज' 7653.84 लाख, पूल्ड आवास 10.00 लाख, आवास योजना 'ग्रामीण आवास' 6000 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 520 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 1487.50 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 55.50 लाख, समाज कल्याण.सामान्य जाति 994.20 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 145 लाख, समाज कल्याण 1667.49 लाख, विकलांग कल्याण 250 लाख, महिला कल्याण 1386 लाख, पुष्टाहार 646 लाख अनुमोदित किया गया है।

'जिले की जान होती है जिला योजना'

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना जिले की जान होती है, जनपद का कोना-कोना विकास के दृष्टि में चाक चौबंद हो, कानून व्यवस्था बेहतर हो, अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि दोनों मिलकर कार्य करेंगे तो चतुर्मुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपूर्ण धनराशि अवमुक्त करा कर परियोजनाओं का क्रियावन्यन करें। जहां कही दिक्कत आती है उन्हें अवगत कराएं। शासन से सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी माह में कम से कम दो दिन प्राथमिक विद्यालयों में जाकर एक घंटा पढ़ाएं। विद्यालय की व्यवस्था जैसे अध्यापकों-छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे-मील, हैंडपंप, स्वच्छ शौचालय आदि को देखें।

प्रभारी मंत्री का किया स्वागत

डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक का संचालन एवं तथ्यों का प्रस्तुतिकरण मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव, विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, डॉ। विमलेश पासवान, संत प्रसाद, महेन्द्रपाल सिंह, शीतल पांडेय एवं समिति के अन्य सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।