RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना अब आसान नहीं है। अब पीजी में 60 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स होने पर ही स्टूडेंट्स को पीएचडी करने की इजाजत मिलेगी। यूनिवर्सिटी के इक्विलैंट कमिटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इस मौके पर वीसी डॉ एलएन भगत और प्रो वीसी डॉ एम रजीउद्दीन कई यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स मौजूद थे।

रिजेक्ट हो जाएंगे अप्लीकेशन

रांची यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए वैसे कैंडिडेट्स के अप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे, जिनका पीजी में 60 परसेंट से कम मा‌र्क्स होगा। इससे पहले पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए पीजी में मा‌र्क्स की कोई बाध्यता नहीं थी। इस कारण यहां से पीएचडी के रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और इस वजह से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशनकी परेशानी बढ़ गई थी।

सीए भी कर सकेंगे पीएचडी

अब चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रांची यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए ग्रेजुएशन में फ‌र्स्ट क्लास होना जरूरी है। 60 परसेंट से कम मा‌र्क्स होने पर वे पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।