अनुमानित जनसंख्या के मुकाबले वोटर्स की संख्या पर सर्वे

जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक वोटर मेरठ कैंट विधानसभा में

Meerut। मेरठ की अनुमानित आबादी और वोटर्स के बीच का अनुपात (ईपी रेशियो) 63.43 प्रतिशत है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग ने एक सर्वे कर ईपी रेशियो का आंकलन किया है। ईपी रेशियो 1 सितंबर 2018 तक वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के आधार पर निकाला गया है। निर्वाचन विभाग ने विधानसभावार इसका ब्योरा भारत निर्वाचन आयोग को दिया है। जनसंख्या के आधार पर सर्वाधिक वोटर जनपद की कैंट विधानसभा में हैं तो सबसे कम ईपी रेशियो सिवालखास विधानसभा में है।

एक नजर में

विधानसभा पुरुष फीमेल थर्ड जेंडर कुल ईपी रेशियो सेक्स रेशियो

सिवालखास 176709 139798 11 316518 58.01 791

सरधना 184908 150971 47 335926 62.43 816

हस्तिनापुर 180823 144184 12 325019 58.02 797

किठौर 188385 150261 22 338668 60.07 798

मेरठ कैंट 217491 183190 44 400725 71.86 842

मेरठ 164513 134992 22 299527 69.85 821

मेरठ साउथ 237687 192685 20 430392 64.91 811

मेरठ जनपद 1350516 1096081 178 2446775 63.43 812

मेरठ जनपद का ईपी रेशियो 63.43 प्रतिशत है। इसके अलावा जनसंख्या के सापेक्ष सर्वाधिक वोट कैंट विधानसभा में हैं तो वहीं यह अनुपात सिवालखास विधानसभा में सबसे कम है। मेरठ सेक्स रेशिया 812 है।

राम चंद्र, एडीएम प्रशासन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी, मेरठ