..आई एक्सक्लूसिव

-कोलकाता से प्रिंट होकर 70,116 वोटर कार्ड पहुंचे जिला निर्वाचन कार्यालय, बुधवार से होगा डिस्ट्रीब्यूशन

- सभी को प्लास्टिक मेड कलर्ड वोटर आईडी मिलेंगे, बार कोड पड़ा होने के कारण डुप्लीकेट कॉपी बनाना मुमकिन नहीं

kanpur@inext.co.in

KANPUR : फ‌र्स्ट वोटर्स के लिए खुशखबरी है. 1 फरवरी से 2 अप्रैल तक बने वोटर्स को भी अब वोटर कार्ड दिया जाएगा. वेडनेसडे से वोटर कार्ड का डिस्ट्रिब्यूशन शुरू हो जाएगा. ट्यूजडे को निर्वाचन ऑफिस में नए बने 70,116 वोटर कार्ड आ गए हैं. मद्रास सिक्योरिटी पि्रंटर से सभी कार्ड प्रिंट कर भेजे गए हैं. वहीं डुप्लीकेट वोटर कार्ड भी बनकर आ चुके हैं. सभी वोटर्स को चुनाव आयोग द्वारा प्लास्टिक वोटर कार्ड दिया जा रहा है. इसमें बार कोड होने की वजह से इसकी डुप्लीकेट कॉपी बनाना मुमकिन नहीं है.

कानपुराइट्स हुए जागरुक

कानपुराइट्स में वोटर बनने को लेकर जागरूकता आई है. पिछले 2 महीने में 70,116 लोगों ने वोटर बनकर यह साबित कर दिया है. इस बार हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान 2 अप्रैल तक कुल 1,80,803 वोटर्स बढ़ चुके हैं. बढ़े हुए सभी वोटर लोकसभा इलेक्शन में वोट डाल सकेंगे. ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने वाले सभी लोगों को वोटर कार्ड दिया जाएगा.

------------

बॉक्स

जाना था झांसी, पहुंच गए कानपुर

जिला निर्वाचन कार्यालय कानपुर के पते पर झांसी के 5,000 वोटर कार्ड पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने मद्रास सिक्योरिटी पि्रंटर से संपर्क किया तो पता चला कि गलती से कानपुर के पते पर डिस्पैच हो गया है. कार्यालय द्वारा दोबारा इसे कंपनी को वापस डिस्पैच किया जा रहा है.

----------------

1 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच बढ़े वोटर्स

ऑनलाइन बढ़े वोटर

विधानसभा वोटर बने

बिल्हौर 230

बिठूर 378

कल्याणपुर 2969

गोविंद नगर 1636

सीसामऊ 251

आर्यनगर 812

किदवई नगर 1600

कानपुर कैंट 1050

महाराजपुर 3261

घाटमपुर 133

--------------

निर्वाचन ऑफिस में दिए गए आवेदन

विधानसभा वोटर बने

बिल्हौर 7796

बिठूर 6625

कल्याणपुर 3642

गोविंद नगर 7186

सीसामऊ 4974

आर्य नगर 5750

किदवई नगर 2868

कानपुर कैंट 7559

महाराजपुर 5857

घाटमपुर 5349

-------------

इलेक्शन से पहले 2 अप्रैल तब बने सभी वोटर्स को वोटर कार्ड डिस्ट्रिब्यूट कर दिए जाएंगे. 70 हजार वोटर कार्ड और आ चुके हैं. आज से वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

-केहरी सिंह, एडीएम एलए व उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर.