कानपुर। 70वें गणतंत्र दिवस पर इस बार भारत में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए रामफोसा अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। ये दूसरी बार है जब गणतंत्र दिवस में किसी अफ्रीकी नेता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इससे पहले साल 1995 के गणतंत्र दिवस समारोह में अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला मुख्य अतिथि बने थे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गणतंत्र दिवस के समारोह में कुल 14 विदेशी मेहमान चीफ गेस्ट रह चुके हैं। आज हम आपको भारत में गणतंत्र दिवस पर आये उन विदेशी मेहमानों के बारे में बता रहे हैं।
70th रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के पांच समारोह में मोदी ने बुलाए 14 मेहमान

66वां गणतंत्र दिवस
भारत में सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी का यह पहला गणतंत्र दिवस था। इस समारोह में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। 26 जनवरी, 2015 को जारी हुई इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ओबामा के साथ भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
70th रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के पांच समारोह में मोदी ने बुलाए 14 मेहमान

67वां गणतंत्र दिवस
भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के समारोह में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांडे को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। तस्वीर में देख सकते हैं कि राष्ट्रपति होलांडे के साथ पीएम मोदी और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत अन्य बड़े नेता नई दिल्ली में परेड देख रहे हैं।
70th रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के पांच समारोह में मोदी ने बुलाए 14 मेहमान

68वां गणतंत्र दिवस
68वें गणतंत्र दिवस के समारोह में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयन ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। इस समारोह में खास बात यह रही कि परेड में संयुक्त अरब अमीरात की मिलिट्री का एक दल भी शामिल हुआ और 35 म्यूजिशियन के दल ने मार्च किया। तस्वीर में देख सकते हैं कि पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस नई दिल्ली में परेड का आनंद ले रहे हैं।
70th रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के पांच समारोह में मोदी ने बुलाए 14 मेहमान

69वां गणतंत्र दिवस
69वें गणतंत्र दिवस के समारोह में आसियान के दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था। इस समारोह में शामिल होने वाले विदेशी मेहमान में ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह, कंबोडिया के प्रधान मंत्री हुन सेन, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, लाओस के प्रधान मंत्री थोंगलोउन सिसोलिथ, मलेशिया के तत्कालीन पीएम नजीब रजाक, म्यांमार के तत्कालीन स्टेट काउंसलर दाव आंग सान सू की, फिलीपींस के तत्कालीन राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते, सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग, थाईलैंड के प्रधान मंत्री प्रयुथ चान-ओशा और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जून्ग फुक थे।
70th रिपब्लिक डे : गणतंत्र दिवस के पांच समारोह में मोदी ने बुलाए 14 मेहमान

गणतंत्र दिवस पर बिहार पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी मिलाएगी कदमताल

 

National News inextlive from India News Desk