स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ पर उल्लास में डूबा शहर

डीएम ने कलेक्ट्रेट तो एनसीआर के जीएम ने मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

ALLAHABAD: शहर में स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। बड़े बुजुर्गो से लेकर छोटे-छोटे बच्चों, जिला प्रशासन, एनसीआर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, स्कूल-कॉलेज व सामाजिक संगठनों की ओर से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। जिलाधिकारी संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। एनसीआर के सूबेदारगंज स्थित प्रधान कार्यालय में जीएम एमसी चौहान ने ध्वजारोहण किया। इविवि के कुलपति प्रो। आरएल हांगलू ने दीक्षांत समारोह मैदान में ध्वज फहराया।

कॉलेजों में सांस्कृतिक आयोजन

केपी इंटर कॉलेज में केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेन्द्र नाथ सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समारोह में पूर्व छात्र संतोष श्रीवास्तव द्वारा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 2017 में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले तीन-तीन छात्रों को क्रमश तीन, दो व एक हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाईएमसीए में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन में विद्यार्थियों ने गायक मनोज गुप्ता के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, श्री नारायण आश्रम बालिका इंटर कॉलेज, माधव ज्ञान केन्द्र, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद संग्रहालय, हिन्दुस्तानी एकेडेमी, एनसीजेडसीसी, भाजपा, बसपा व सपा कार्यालय, हिन्दु युवा वाहिनी प्रयाग, लायंस क्लब ऑफ इलाहाबाद सेंट्रल, इनरव्हील क्लब ऑफ नव्या, महबूब अली इंटर कॉलेज, खाकसार कल्याण सेवा समिति आदि में धूमधाम से समारोह मनाया गया।

बॉक्स

फोटो

शौर्य चक्र विजेता का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 101 बटालियन द्रुत कार्य बल शांतिपुरम के क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र से नवाजे गए सहायक कमांडेंट चंदन कुमार को सम्मानित किया। हाईकोर्ट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ जस्टिस दिलीप बी भोसले ने सहायक कमांडेंट चंदन कुमार को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।