PATNA: राज्य की जेलों में 74 डॉक्टरों को संविदा पर बहाल करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से कारा महानिरीक्षक के दफ्तर में संविदा पर बहाल होने वाले चिकित्सकों का इंटरव्यू लिया जाएगा। कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने सभी जेलों के बीमार बंदियों का संपूर्ण डाटा इकट्ठा करवाया, तो मरीजों की संख्या के लिहाज से चिकित्सकों की घोर कमी देखी गई। कारा महानिरीक्षक ने बताया कि विभिन्न जेलों में 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है, जबकि 28 सामान्य चिकित्सकों की आवश्यकता है। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन मंगलवार को होना है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को मानदेय के रूप में 48,000 और सामान्य चिकित्सकों को 44,000 रुपए दिया जाएगा। नियोजन की आयु सीमा अधिकतम 65 वर्ष रखी गई है। गृह कारा विभाग की वेबसाइट पर ही आवेदन लिया गया है। सीधे भी इंटरव्यू के लिए मिल सकते हैं। आवेदक अपने साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेकर आएं।