patna@inext.co.in

ARA/HAZIPUR/PATNA : बिहार में तस्करों के आगे शराबबंदी मजाक बनकर रह गई है। होली और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हर दिन कहीं न कहीं शराब की बरामदगी हो रही है। सोमवार को आरा और वैशाली में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया। वैशाली से पुलिस ने 257 कार्टन और आरा से 550 कार्टन विदेशी शराब को पकड़ा।

चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब

वैशाली के बेलसर सहायक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक उजले रंग की पिकअप वैन से 257 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। शराब की बरामदगी सोमवार सुबह साइन और करनेजी गांव की ओर जा रही गाड़ी से उस समय हुई जब वैन की चेकिंग की गई। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया। शराब के कार्टन पर ओनली सेल फॉर हरियाणा तथा अरुणाचल प्रदेश अंकित है। जब्त शराब में 143 कार्टन इम्पीरियल ब्लू तथा 114 कार्टन इवनिंग मोमेंट ब्रांड की है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये है। वैन चालक और धंधेबाज फरार हो गये। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनयम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पिकअप वैन पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सत्यापन कराया जा रहा है।

26 हजार शराब की बोतल जब्त

भोजपुर जिले में होली व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच रविवार की देर शाम पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की। पुआल की आड़ में छिपाकर रखा गया करीब 550 कार्टन शराब बरामद किया गया। हालांकि, धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लग सके। बरामद शराब पंजाब मेड बताया जा रहा है। एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है। अगिआंव बाजार थाना पुलिस को रविवार की देर गुप्त सूचना मिली कि अंगरा गांव के पास शराब की खेप को उतारा जा रहा है। जिसके बाद अगिआंव बाजार पुलिस ने वहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुआल से शराब का कार्टून बरामद किया गया।

Crime News inextlive from Crime News Desk