-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम्स की शुरुआत

-पहले दिन सकुशल हुई कंबाइंड रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट

6671 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

5641 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.

1030 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए शैक्षिक सत्र में डिफरेंट कोर्सेज में एडमिशंस के लिए एंट्रेंस एग्जाम्स की शुरुआत हो गई है. पहले दिन कंबाइंड रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (क्रेट) का आयोजन किया गया. क्रेट एग्जाम आर्य कन्या इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज व शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में बनाए गए केन्द्रों पर हुई.

परीक्षा में 6671 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 5641 अभ्यर्थी यानि 84.56 फीसदी शामिल हुए.

इस सेंटर पर इतनी उपस्थिति

सेंटर रजिस्टर्ड प्रजेंट

आर्य कन्या इंटर कॉलेज 1009 849

सीएमपी डिग्री कॉलेज 998 826

ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज 487 410

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज 994 819

ज्वाला देवी सरस्वती इंटर कॉलेज 514 447

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर 491 402

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज 1019 863

शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी : 1159 1025

वर्जन

किसी भी केन्द्र पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. परीक्षा सकुशल तरीके से सम्पन्न हुई.

-प्रो. मनमोहन कृष्ण, निदेशक

प्रवेश समिति