राजर्षि टंडन मंडपम में भव्यता के साथ मनाया गया पश्चिम बंगाल के गवर्नर पं। केशरीनाथ त्रिपाठी का 85वां जन्मदिन समारोह

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पश्चिम बंगाल के गवर्नर पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का 85वां जन्मदिन शनिवार को भव्यता के साथ मनाया गया। जन्मदिन समारोह का मुख्य आयोजन राजर्षि टंडन मंडपम के सभागार में आयोजित हुआ। जहां मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री सिंह ने पंडितजी के साथ वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2005 के दौरान बिताए गए पलों का जिक्र करते हुए उनके शान में कसीदा पढ़ा। बिहार के गवर्नर लालजी टंडन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व पर्यटन मंत्री डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

पहनाई गई 51-51 किग्रा की माला

समारोह के दौरान भाजपा यमुना पार व गंगापार संगठन की ओर से पं। केशरीनाथ त्रिपाठी को 51-51 किग्रा वजन की माला पहनाई गई। अध्यक्षता जस्टिस गिरधर मालवीय ने की। संचालन बब्बू राम द्विवेदी का रहा। समारोह में अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, सांसद श्यामाचरण गुप्ता, विधायक प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, विहिप वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी, शिवेन्द्र मिश्रा, पदुम जायसवाल, डॉ। एलएस ओझा, डॉ। बीबी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शशि वाष्र्णेय, शैलतनया श्रीवास्तव, सत्या तिवारी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मदद करना पंडितजी की जीवन शैली : डिप्टी सीएम

भारती परिषद की ओर से गवर्नर श्री त्रिपाठी का जन्मदिन समारोह हिन्दुस्तानी एकेडेमी में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। किसी का भला करना हो या किसी को मौका देने की बात हो श्री त्रिपाठी कभी ना नहीं करते थे। यह उनकी जीवन शैली का अभिन्न अंग है। स्वागत से अभिभूत गवर्नर श्री त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान दोनों अतिथियों ने डॉ। बुद्धि नाथ मिश्रा की पुस्तक 'जख्मों के शवाब' के संस्कृत संस्करण का विमोचन भी किया। संचालन परिषद के महामंत्री शीलधर मिश्रा ने किया।

विभाग ने किया जोरदार स्वागत

भाजपा काशी प्रांत मीडिया संपर्क विभाग के सह संयोजक मृत्युंजय तिवारी की अगुवाई में एकेडेमी सभागार में डिप्टी सीएम श्री शर्मा व गवर्नर श्री त्रिपाठी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश्वर मिश्रा, रजनीकांत श्रीवास्तव, जयवर्धन त्रिपाठी, नवीन यादव आदि मौजूद रहे।