-25 वर्ष से फार्मेसी कारखाना में काम करने वाले युवक ने की हरकत

-फार्मेसी ओनर ने दी तहरीर, बाद में समझाने पर कर लिया फैसला

BAREILLY : मालिक की डांट से नाराज होकर फार्मेसी कारखाना में काम करने वाले युवक ने सीरप में शैंपू मिला दिया। सीरप को मिक्सर करते समय उसमें झाग निकलने पर मालिक को शक हुआ। कर्मचारी को ढूंढा तो वह फरार हो गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हकीकत बता डाली। शैंपू मिलने के बाद खराब हुई सीरप को ओनर ने नष्ट कर दिया। फिलहाल लोगों के समझाने पर कर्मचारी को भी पुलिस से छुड़वा दिया।


500 लीटर के टैंक में डाला था शैंपू

प्रेमनगर के मोहल्ला शाहबाद निवासी रामदास ने बताया कि वह 50 वर्षो से शहर में ही फार्मेसी का कारखाना चलाते हैं। फार्मेसी कारखाना में आयुर्वेदिक दवाएं और सीरप भी बनता है। उनके यहां पर काम करने वाले राजेन्द्र निवासी विहार कला बीडीए कॉलोनी भी काम करता है। रामदास ने बताया कि राजेन्द्र की एक कर्मचारी ने संडे को शिकायत की थी। इसी को लेकर उन्होंने राजेन्द्र की डांट लगा दी। इसी बात से नाराज होकर राजेन्द्र ने डायजेबिन पाचन सीरप में शैंपू मिला दिया। सीरप टैंक 500 लीटर तैयार रखा था। कर्मचारियों ने जब सीरप को मिक्सर के लिए लगाया तो उसमें झाग हो गए। जिससे कर्मचारियों को किसी चीज के मिलावट होने का शक हुआ तो फरार हुए कर्मचारियों को तलाश लेकिन वह नहीं मिला। जिस पर रामदास ने थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने राजेन्द्र को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल लिया। पब्लिक के समझाने पर फार्मेसी ओनर ने कर्मचारी को छुड़वा दिया। कारखाना ओनर ने बताया कि उसने तैयार सीरप को नष्ट कर दिया, जिससे उसे काफी नुकसान हो गया।