RANCHI: सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन व स्वर्णरेखा इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बिप्स इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड मीडिया आ‌र्ट्स बिप्स स्टूडियो ने बरियातू स्थित स्वर्णरेखा पारा मेडिकल प्रेक्षागृह में प्रार्थना सभा आयोजित की। इसमें झारखंड के प्रख्यात कलाकार, संगीतकार व संगीत निर्देश स्व बुलू घोष को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। रांची बिप्स स्टूडियो के कलाकारों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौके पर झारखंड के महान कलाकार सह मनोरंजन के स्तंभ रहे स्व बुलु घोष के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।

म्यूजिकल बैंड की अलग पहचान

कहा गया कि बुलु घोष झारखंड फिल्म नीति के पहले सदस्य व गीत-संगीत की दुनिया में काफी लोकप्रिय रहे। उनका म्यूजिकल बैंड बुलु पापा ऑर्केस्ट्रा झारखंड समेत बिहार में भी काफी पसंद किया गया। उन्होंने उदित नारायण, उषा उथुप, कुमार सानू, विनोद राठौड़ आदि के साथ मंच साझा कर नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर परचम लहराया। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी संजय कुमार जायसवाल, गायिका मिताली घोष, प्रो डॉ प्रकाश सिंह, गणेश गुंजन झा, राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, आनंद जालान, दिव्यायन घोष, नीरज दा, दिव्या घोष बाबू, गणेश, सुनील, निशांत, बजरंग, विशाल, सचिन, शिवम, दीपक मौजूद थ्ेा। यह जानकारी नीलकमल झा ने दी।