Aamir Khan Take Responsibility For Thugs of Hindostan Flop Show

आमिर ने ली 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी

मुंबई (ब्यूरो): कुछ दिन पहले 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानी आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने कई मुद्दों के साथ-साथ अपनी पिछली मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने से जुड़े सवालों पर भी खुलकर बात
की. 

इस मेगाबजट मूवी के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने की जिम्मेदारी आमिर ने अपने कंधों पर ली और साफ किया कि वह यह मूवी न चलने का दोष इसके डायरेक्टर पर नहीं डालना चाहते.

'काफी वक्त से कोई फ्लॉप मूवी नहीं दी थी

आमिर से सवाल किया गया कि ठग्स... के न चलने पर उन्हें काफी क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा है, इसको लेकर वह बोले, 'कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें यह मूवी अच्छी लगी. ऑडियंस को पूरा हक है अपनी राय जाहिर करने का और कई बार वे दिल खोलकर क्रिटिसिज्म करते हैं. अगर वे थोड़ी टफ लैंग्वेज भी इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. वैसे भी, मुझे कोई फ्लॉप मूवी दिए हुए लंबा वक्त हो गया था (हंसते हुए). अच्छा है ऑडियंस को भी भड़ास निकालने का मौका मिल गया.'

'अपनी गलतियों से सीखते हैं'

जब एक जर्नलिस्ट ने आमिर से पूछा कि क्या वह इस मूवी के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को माफ करेंगे तो उनका जवाब था, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें माफ करने की कोई जरूरत है. मेरे सभी डायरेक्टर्स की नियत अच्छी होती है. हम सभी अच्छी मूवीज बनाना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता. मैं एक टीम प्लेयर हूं. अगर कहीं मेरा डायरेक्टर गलत गया है तो मैं भी गया हूं. मुझे इसे एक्सेप्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है. हम सभी अपनी गलतियों से सीखते हैं. मेरी ऑडियंस मेरे नाम पर मूवी देखने आती है इसलिए मैं अपनी ऑडियंस के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं.'

शाहरुख की 'एक्जिट' से आमिर भी हैं हैरान

आमिर की तरह शाहरुख खान भी अपनी पिछली मूवी जीरो के फ्लॉप होने का सदमा झेल रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह अब अपनी मूवीज में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे. यही वजह है कि उन्होंने आमिर की तरफ से उन्हें सजेस्ट की गई एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' करने के बजाय 'डॉन 3' पर काम करने का मन
बनाया है. 

जब आमिर से शाहरुख के यह मूवी छोडऩे को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले, 'क्या शाहरुख खान वह मूवी नहीं कर रहे हैं? ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं. अभी रुकिए और इंतजार करिए, जब तक वह खुद इसका ऐलान न कर दें.' 
बता दें कि पहले आमिर यह मूवी करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए शाहरुख का नाम आगे किया था. शाहरुख भी इस मूवी को लेकर एक्साइटेड थे, पर अब उन्होंने अपनी स्ट्रैटेजी बदल दी है. इस बीच सारे जहां से अच्छा के लिए विकी कौशल, सुशांत सिंह राजपूत और हाल ही में कार्तिक आर्यन को अप्रोच किए जाने की खबरें सामने आई हैं.
......

तीन साल बाद कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगी माफ

मुंबई (ब्यूरो): हाल ही में कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के शो पर अनिल कपूर, उनकी बेटी सोनम कपूर आहूजा, एक्ट्रेस जूही चावला और राजकुमार राव पहुंचे थे. इस शो पर जमकर मौज-मस्ती हुई पर इस बीच कपिल ने 2016 में किए गए अपने एक ट्वीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी भी मांगी.
 
'क्या यही हैं अच्छे दिन?'

दरअसल, 2016 में कपिल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट कर पीएम मोदी को टैग किया था. कपिल ने इस ट्वीट के जरिए कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपए का टैक्स देते हैं, फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें 'बीएमसी' को पांच लाख रुपए की घूस देनी पड़ेगी. उन्होंने पीएम से पूछा था, 'क्या यही हैं आपके अच्छे दिन?' उनकी इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था.

सिद्धू ने भी मौके पर लगाया चौक

कपिल के शो पर पहुंचे राजकुमार राव कुछ वक्त वक्त पहले पीएम मोदी से मिले थे, जिसपर कपिल ने उनसे पूछा, 'क्या मेरे बारे में भी कोई बात हुई?' इसका जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा, 'कपिल, जब मैं पीएम मोदी से मिला, तो वह आपके बारे में सुनकर नाराज हो रहे थे. सुना है आपने कोई ट्वीट कर दिया था.' 

इसपर कपिल ने कहा, 'वो तो पुरानी बात है. ट्विटर परेशानी का नाम है. उसके लिए सॉरी मोदीजी.' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'रात में 12 बजे ट्वीट करने का यही नतीजा होता है.' इसपर कपिल ने भी सिद्धू
की टांग खींचते हुए कहा, 'आप भी तो पाकिस्तान गए थे.'

मुंबई (ब्यूरो): कुछ दिन पहले 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानी आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने कई मुद्दों के साथ-साथ अपनी पिछली मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने से जुड़े सवालों पर भी खुलकर बात की। इस मेगाबजट मूवी के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने की जिम्मेदारी आमिर ने अपने कंधों पर ली और साफ किया कि वह यह मूवी न चलने का दोष इसके डायरेक्टर पर नहीं डालना चाहते।

'काफी वक्त से कोई फ्लॉप मूवी नहीं दी थी'

आमिर से सवाल किया गया कि ठग्स... के न चलने पर उन्हें काफी क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ा है, इसको लेकर वह बोले, 'कई लोग ऐसे भी थे जिन्हें यह मूवी अच्छी लगी। ऑडियंस को पूरा हक है अपनी राय जाहिर करने का और कई बार वे दिल खोलकर क्रिटिसिज्म करते हैं। अगर वे थोड़ी टफ लैंग्वेज भी इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें कोई परेशानी नहीं है। वैसे भी, मुझे कोई फ्लॉप मूवी दिए हुए लंबा वक्त हो गया था (हंसते हुए)। अच्छा है ऑडियंस को भी भड़ास निकालने का मौका मिल गया।'

'अपनी गलतियों से सीखते हैं'

जब एक जर्नलिस्ट ने आमिर से पूछा कि क्या वह इस मूवी के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को माफ करेंगे, तो उनका जवाब था, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें माफ करने की कोई जरूरत है। मेरे सभी डायरेक्टर्स की नियत अच्छी होती है। हम सभी अच्छी मूवीज बनाना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता। मैं एक टीम प्लेयर हूं। अगर कहीं मेरा डायरेक्टर गलत गया है तो मैं भी गया हूं। मुझे इसे एक्सेप्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है। हम सभी अपनी गलतियों से सीखते हैं। मेरी ऑडियंस मेरे नाम पर मूवी देखने आती है इसलिए मैं अपनी ऑडियंस के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं।'

शाहरुख की 'एक्जिट' से आमिर भी हैं हैरान

आमिर की तरह शाहरुख खान भी अपनी पिछली मूवी जीरो के फ्लॉप होने का सदमा झेल रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह अब अपनी मूवीज में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे। यही वजह है कि उन्होंने आमिर की तरफ से उन्हें सजेस्ट की गई एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' करने के बजाय 'डॉन 3' पर काम करने का मन बनाया है। जब आमिर से शाहरुख के यह मूवी छोडऩे को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले, 'क्या शाहरुख खान वह मूवी नहीं कर रहे हैं? ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं। अभी रुकिए और इंतजार करिए, जब तक वह खुद इसका ऐलान न कर दें।'

बता दें कि पहले आमिर यह मूवी करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए शाहरुख का नाम आगे किया था। शाहरुख भी इस मूवी को लेकर एक्साइटेड थे, पर अब उन्होंने अपनी स्ट्रैटेजी बदल दी है। इस बीच सारे जहां से अच्छा के लिए विकी कौशल, सुशांत सिंह राजपूत और हाल ही में कार्तिक आर्यन को अप्रोच किए जाने की खबरें सामने आई हैं।

'सारे जहां से अच्छा' में आमिर, शाहरुख पर भारी पड़े विकी कौशल?

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के पिटने पर नहीं मानी हार, इस हिट फिल्म के सीक्वेल के लिए आमिर खान हैं तैयार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk