feature@inext.co.in
KANPUR : एक जमाना था, जब मिथुन चक्रवर्ती का करियर मंदी के दौर से गुजर रहा था, तो उन्होंने निर्माताओं को नुकसान से बचाने के लिए बड़े बजट की फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। उस दौर में मिथुन अपने निर्माताओं को पहले ही बजट का अंकगणित समझा देते थे कि किस बजट में और कितने दिनों में फिल्म को पूरा करके नुकसान से बचा जा सकता है। मिथुन के बाद कम बजट और कम समय में फिल्म में काम करने का फार्मूला अक्षय कुमार ने अपनाया और इसके नतीजे में उनकी लगातार कम बजट की ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों ने कामयाबी हासिल की। अब इस रास्ते पर अभिषेक बच्चन भी चलने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म जल्दी खत्म करने की सलाह

दो साल के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' से पर्दे पर लौटे जूनियर बच्चन को बॉक्स ऑफिस पर निराश होना पड़ा और इसके नतीजे में 'गुलाब जामुन' (जिसमें वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने वाले थे) की योजना खटाई में पड़ गई। अब अभिषेक बच्चन ने निर्माताओं को बजट का गणित समझाने की पहल की है। हाल ही में उनको एक निर्माता ने नई फिल्म के लिए अप्रोच किया, जो जूनियर बच्चन ने उनको समझाया कि उनको लेकर कितने दिनों में कितने बजट में फिल्म बनाई जानी चाहिए, ताकि फिल्म से किसी को नुकसान न हो।

तस्वीरें: अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या हुईं इमोशनल, खास मौका देख कर दी ये बड़ी अनाउंसमेंट

जीनत अमान बर्थडे: जब अभिषेक बच्चन पूछ बैठे 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं', जीनत का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk