विश्व योग दिवस पर स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हो रहा योग शिविर

ऑर्ट ऑफ लिविंग के 25 शिक्षक कराएंगे योग क्रियाएं

Meerut। विश्व योग दिवस पर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में करीब 7 हजार लोग एक साथ योगासन करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित हो रहे विशाल योग शिविर में प्रदेश के कबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व गणमान्य लोग इसमें शामिल होंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के जिला विकास समिति सदस्य हरि लाठे ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य शिक्षक अनुराग अरोड़ा मंच से योग क्रियाओं का संचालन करेंगे।

स्टेडियम के ग्राउंड को 25 ब्लाक में बांटा गया है।

हर ब्लाक एक प्रशिक्षक होगा, जो ब्लाक में मौजूद 250 लोगों को योग क्रियाएं कराएगा।

7000-अनुमानित लोग

25-ब्लाक

250-ब्लॉक में मौजूद लोग

80-प्रशिक्षक (आर्ट ऑफ लिंविंग)

समय-प्रात: 7-8 बजे

इसके अलावा

सीसीएस यूनिवर्सिटी और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 5 बजे से 7 बजे तक होगा योग शिविर।

यूनीवर्सिटी के खेल मैदान में। कबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ रहेंगे मौजूद।