बेली अस्पताल के न्यू वार्ड में भर्ती बंदी की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहा था सिपाही

ALLAHABAD: बेली अस्पताल में भर्ती बंदी की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की इंसास रायफल लेकर बुधवार की रात फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस गुरुवार को आरोपी युवक उमेश यादव पुत्र रामभवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बाउंड्री लांघ कर छिपा था आरोपी

करीब दो महीने पहले जार्जटाउन पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में कटरा निवासी प्रवीण प्रजापति को अरेस्ट किया था। कोर्ट में पेशी के वक्त वह तीसरी मंजिल से कूद गया था। घायल होने के कारण तब से उसका इलाज बेली अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि बुधवार रात उसकी सुरक्षा में जार्जटाउन थाने के सिपाही देवी प्रसाद सिंह व पवन कुमार की ड्यूटी पर थे। रात करीब दो बजे एक युवक अस्पताल के न्यू वार्ड में पहुंचा। युवक ने सिपाही देवी प्रसाद की इंसास राइफल लूट कर मौके से फरार हो गया। राइफल लेकर भाग रहे युवक उमेश यादव का मौके पर तैनात सिपाहियों ने पीछा किया, लेकिन उमेश यादव पुलिस को चकमा देकर अस्पताल की वाल बाउंड्री लांघ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। नीरज बाल्मीकि के कातिलों की तलाश में गश्त कर रहे एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। टार्च की रोशनी में एसएसपी नितिन तिवारी की नजर उस युवक पर पड़ गई। बगैर देर किए उन्होंने बाउंड्री लांघ कर युवक को राइफल सहित दबोच लिया।